OP Rajbhar Statement: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर अगर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.कभी अपनी जाति के लोगों को यूपी सरकार में नौकरी के लिए फॉर्म भरने के लिए कहते हैं तो तभी दरोगा के पास पीला गमछा ओढ़कर जाने के लिए बोलते हैं. अब उन्होंने एक बार फिर हिंदू और मुस्लिम पर बयान देकर माहौल को गर्म कर दिया है. उन्होंने कहा है कि मुसलमानों को भी मंदिरों में प्रार्थना करनी चाहिए. 


यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर कहते हैं, "बहुत सारे हिंदू हैं जो इस्लाम को मानते हैं और दरगाह पर प्रार्थना करते हैं. इसके अलावा, बहुत सारे मुस्लिम भी हैं जो कांवर यात्रा के दौरान भगवान शिव की पूजा करते हैं. चूंकि भगवान एक है, हम ऐसा कर सकते हैं." सभी त्योहार एक साथ मनाएं, चाहे वह 'सावन का महीना' हो या 'मोहर्रम'. जब हिंदू दरगाहों में प्रार्थना कर सकते हैं, तो मुसलमानों को भी मंदिरों में प्रार्थना करनी चाहिए.'


मुसलमानों को लेकर क्या बोले ओपी राजभर?


कैबिनेट मंत्री कांवड़ यात्रा का जिक्र करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि हमारे तमाम हिंदू भाई इस्लाम को मानते हुए दरगाह पर जाकर चादर चढ़ाते हैं और कांवड़ यात्रा में भी मैंने देखा है कि हमारे कुछ मुस्लिम नौजवान भोले बाबा पर जल चढ़ाते हैं. जब भगवान एक है तो फिर हम सब लोग एक जुट हो कर के एक दूसरे से मिलकर के स्वभावपूर्ण तरीके से हम चाहे कांवड़ यात्रा का मामला हो या मोहर्रम का मामला हो या कोई त्योहार हो संविधान को मानते हुए भाईचारा के साथ त्योहार का मनाए. यही बार बार कहेंगे कि जब हिंदू दरगाह पर जाकर के चादर चढ़ाता है तो इनको भी वहां कांवड़ यात्रा में शामिल होकर के भगवान पर जल चढ़ाना चाहिए. 


ओपी राजभर ने मुसलमानों को दी पूजा करने की नसीहत 


कांवड़ यात्रा जारी है. ऐसे में कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों के लिए योगी सरकार की तरफ से एक नए नियम लागू किए गए थे. जिसके बाद विपक्ष जमकर हंगामा किया फिर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार के इस फैसले पर रोक लगाते हुए नेमप्लेट विवाद पर रोक लगा दिया. इसी मुद्दे पर सफाई देते हुए योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभरन ने मुसलमानों को मंदिर में पूजा करने की नसीहत दे दी. 


ये भी पढ़ें: रफ्तार गैंग का सरगना पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार, हत्या समेत 11 मामले हैं पहले से दर्ज