Om Prakash Rajbhar News: यूपी नगर निकाय चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सुहेलदेव समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शशि प्रकाश मुन्ना ने पार्टी से इस्तीफा दो दिया है. यही नहीं उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी अब अपनी नीतियों से भटक चुकी हैं. ओम प्रकाश राजभर पुत्र मोह में पड़कर अपने ही समाज के भक्षक बन चुके हैं. 


शशि प्रकाश सिंह मुन्ना समेदा ने कहा कि सुभासपा को पार्टी कार्यकर्ताओं के पसीने को सींच कर खड़ा किया है लेकिन अब ये स्वार्थ के समुंद्रर में गोता लगा रही है. इसलिए अब वो ऐसी उद्देश्यविहीन पार्टी के तमाम पदों से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो अपने जीवन के लक्ष्य पूर्वांचल राज्य का गठन और आर्थिक आधार पर आरक्षण प्रदान किए जाने की अपनी लड़ाई के लिए स्वयं सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेंगे. 


शशि प्रकाश ने कहा कि आज सुभासपा केवल पिता-पुत्र की पार्टी बन चुकी है और निम्न स्तर तक नीचे उतरकर मात्र अपने परिवार के लिए राजनीतिक वजूद तलाशती नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि 'हमारे जीवन का लक्ष्य और संकल्प पूर्वांचल का विकास, आर्थिक, सामाजिक उत्थान रहा है. इसके लिए हम आगामी 9 मई को महाराणा प्रताप जंयती के उपलक्ष्य पर बड़ा ऐलान करेंगे और अपनी पुरानी मांग पूर्वाचल राज्य का गठन और आर्थिक आधार पर आरक्षण प्रदान किए जाने की लड़ाई को नया आयाम देंगे. उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के दर्जनों नेता उनके सम्पर्क में बने हुए है और वे अपने समर्थकों के साथ इस मुहिम को जमीन पर उतारने का निर्णय लेंगे.


पूर्वांचल की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी- शशि प्रकाश


अपने इस्तीफे के बाद शशि प्रकाश ने ओम प्रकाश राजभर भी जोरदार हमला बोला और कहा कि उन्हें कार्यकर्ताओं का सम्मान करना होगा और अर्नल बयानबाजी न करके राष्ट्रहित समाज हित में काम करना होगा, अन्यथा पूर्वांचल की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने यह भी बताया कि जो कोई भी पूर्वांचल राज्य का गठन और आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात करेगा हम उनके साथ खड़े रहेंगे.


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed: अतीक-अशरफ मर्डर केस के क्राइम सीन रीक्रिएशन से सामने आईं 5 बड़ी बातें, पुलिस पर उठे गंभीर सवाल