Chandauli News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) आज चंदौली के चकिया में कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने एक छोटी सभा को भी संबोधित किया. ओम प्रकाश राजभर के निशाने पर अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य थे. राहुल गांधी पर भी राजभर ने चुटकी लेते हुए कटाक्ष किया.
ओम प्रकाश राजभर ने अपने कार्यकर्ताओं को खूब समझाया और बताया कि बिना वोट कुछ नहीं होने वाला है. आप जमकर मेरा समर्थन करें और आने वाले चुनाव में वोट करें. ओम प्रकाश राजभर शोषित, वंचित, अति पिछड़े की बात करते हैं और उनको सत्ता में भागीदारी दिलाने की बात करते हैं. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्या पर बोलते हुए कहा कि आज 97% याद आ रहे हैं उस दिन कहा थे जब बीएसपी और बीजेपी में मंत्री थे. वो तो हिन्दू नहीं बौद्धिस्ट हैं. स्वयं कहते हैं. आज क्यों बोल रहे हैं. सत्ता में थे तो क्यों नहीं बोले. ये सत्ता पाने के लिए आतुर हैं और कुछ नहीं.
ED-CBI के डर से कई फ्रंट बनेगा- राजभर
वहीं राहुल गांधी के 'सदन में बोलने का मौका मिलता तो हम जरूर बताते' वाले बयान पर बोलते हुए ओम प्रकाश ने कहा कि हम भी विधानसभा के सदस्य हैं. हमको बोलने का मौका मिलता है. स्पीकर हमेशा बोलने के लिए एक-एक सदस्य को मौका देते हैं. इसलिए हम कहते हैं कि नेता दुमुहवा साँप होते हैं. अंदर कुछ और बाहर कुछ और.
UP Politics: लालू प्रसाद यादव से मिलने क्यों गए थे अखिलेश यादव? सपा नेता सुनील साजन ने बताई वजह
अखिलेश यादव की ममता बनर्जी से प्रस्तावित मुलाकात पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि लगता है ये भाजपा की सरकार बनाने के लिए है. अखिलेश ममता से क्यों मिल रहे हैं, केसीआर से क्यों मिल रहे हैं? कितना वोट है उनका इधर. अखिलेश यादव, मायावती से क्यों नहीं मिल रहे हैं. वही तीसरा फ्रंट बनने को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ED-CBI के डर से कई फ्रंट बनेगा.