UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ 'तलाक' के बाद अब सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के दूसरे गठबंधन में जाने की खबरें अब जोरों पर है. कुछ राजनीति के जानकारों की मानें तो सुभासपा अब बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन कर सकती है. लेकिन दूसरी ओर ओपी राजभर के बयानों से अब कुछ नए संकेत मिलने लगे हैं. 


शनिवार को सपा द्वारा जारी चिट्ठी के बाद ओपी राजभर के एक बयान आया है. जिसमें उन्होंने कहा, "जब पहले चरण का विधानसभा चुनाव हुआ तभी कहा था मैंने कि अतिपिछड़ों को टिकट दीजिए. कश्यप, पाल, प्रजापति, नाइ, गोंड़, धोबी, पासी, खटीक, और लोहार को टिकट दीजिए. लेकिन उनके दिमाग में मेरी बात नहीं जमती थी. हम पिछड़ी जातियों के लिए लड़ते रहे हैं. उनको इस बात का बुरा लगता रहा है. वो चाहते थे कि हम उनके सुर में सुर मिलाकर बात करते रहें. लेकिन मैंने किसी के सुर में सुर मिलाकर बोलने के लिए पार्टी नहीं बनाई है."



Meerut News: युवकों ने जत्थे के बीच में जाकर कांवड़ के ऊपर थूका, जमकर हुआ बवाल, अब दरोगा पर लगे गंभीर आरोप


अरविंद राजभर की चिट्ठी
ओपी राजभर ने कहा, "अखिलेश यादव के पास न तो पिछड़ों या फिर न राजभर टिकट देने की बात कही. इसके लिए मैं कहता रहा और लड़ता रहा. लेकिन आज मुझे उन्होंने तलाक दे दिया है. हम मिले सीएम योगी से किसी समस्या के लिए तो बहुत गुनाह है. लेकिन मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव मिले तो बहुत अच्छा है."


सुभासपा प्रमुख ने कहा, "अब अगला कदम बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद. हम वहां जाएंगे, बात करेंगे देखेंगे वो क्या कहते हैं." वहीं राजभर के बेटे और पार्टी महासचिव अरविंद राजभर ने चिट्ठी में कहा, "मैं जानता हूं कि दौपदी मुर्मू हमारे बीच से हैं ये बात अखिलेश यादव को अच्छी नहीं लगी. मुझे अब कहां जाना है इसका फैसला अब आप नहीं बल्कि हमारी पार्टी और कार्यकर्ता करेंगे."


ये भी पढ़ें-


सपा के साथ 'तलाक' होने के बाद अब BJP के साथ जाएंगे ओम प्रकाश राजभर! इन फैसलों से मिल रहे संकेत