UP Politics: 'पूर्वांचल में बिना सुभासपा के बीजेपी जीत ही नहीं सकती', ओम प्रकाश राजभर के बेटे का दावा
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के बेटे अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections) को लेकर एक बड़ा दावा किया है.

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश स्थित गाजीपुर (Ghazipur) में शुक्रवार को बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने एक जनसभा को संबोधित किया. जिसके बाद राज्य में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की औपचारिक तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरान सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के बेटे अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) ने एक बड़ा दावा किया है.
सुभासपा नेता ने जेपी नड्डा के संबोधन की एक तस्वीर साझा की. इस दौरान उन्होंने लिखा, "बिना सुभासपा के किसी की नैया पार नहीं होने वाली है. पूर्वांचल में बिना ओम प्रकाश राजभर के कोई भी पार्टी सर्वाधिक सिट जीत ही नहीं सकती." सुभासपा नेता ने ये दावा ऐसे वक्त में किया है जब ओम प्रकाश राजभर पर बीजेपी के साथ मिले होने का आरोप लगा रहा है. दूसरी ओर संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी और सुभासपा का लोकसभा चुनाव में गठबंधन होगा.
UP Politics: '2024 में अखिलेश यादव प्रधानमंत्री पद के दावेदार', सपा नेता का बड़ा दावा
क्या बोले जेपी नड्डा?
वहीं गाजीपुर में अपनी जनसभा के दौरान जेपी नड्डा ने कहा, "उत्तर प्रदेश की जनता ने माफिया राज का तिरस्कार करके विकासवाद को आगे बढ़ाया है. पहले उत्तर प्रदेश में गुंडाराज और माफिया राज का आतंक था. अपहरण, गुंडागर्दी, सरकार और गरीबों की जमीन पर अवैध कब्जा आम बात थी लेकिन ‘डबल इंजन’ वाली बीजेपी सरकार के आते ही अपराधियों के हौसले पस्त हो गए. योगी सरकार में माफिया राज खत्म हुआ है और कानून का राज स्थापित हुआ है."
जेपी नड्डा ने कहा, "गाजीपुर का जो सांसद है, उसका इस इलाके के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने सिर्फ एक ही काम पकड़ा है- भैया (मुख्तार अंसारी) को जेल से बाहर निकालने का. इन लोगों ने इस इलाके को दोनों हाथ से लूटा है, गरीबों को दबाया है. ये लोग माफिया राज के प्रतीक थे और इनके जेल जाने से उत्तर प्रदेश में शांति आई है." बता दें कि यूपी में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

