UP Lok Sabha Chunav 2024: अखिलेश यादव को 'पाठ पढ़ा' रहे ओम प्रकाश राजभर के बेटे, कहा- 'सपा की हो सकती है एक बीमारी'
UP Lok Sabha Chunav 2024: अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अरविंद राजभर के एक वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश की प्रतिक्रिया पर अरुन राजभर ने टिप्पणी की है.
![UP Lok Sabha Chunav 2024: अखिलेश यादव को 'पाठ पढ़ा' रहे ओम प्रकाश राजभर के बेटे, कहा- 'सपा की हो सकती है एक बीमारी' Om Prakash Rajbhar son is teaching lessons to Akhilesh Yadav, says Samajwadi Party may have a disease UP Lok Sabha Chunav 2024: अखिलेश यादव को 'पाठ पढ़ा' रहे ओम प्रकाश राजभर के बेटे, कहा- 'सपा की हो सकती है एक बीमारी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/28/c69a79ecb365df8e9c237af19f3d12931711625893437664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने उस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घोसी से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और उम्मीदवार अरविंद राजभर से माफी मंगवाई है. सपा नेता ने इसे पूरे समाज का अपमान बताया है.उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुन राजभर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा- कार्यकर्ताओं के सामने शीश झुकाकर आशीर्वाद लेने को भी सपा गलत समझती है तो वह सपा की एक बीमारी हो सकती है.
इससे पहले एक वीडियो पोस्ट कर अखिलेश ने लिखा था- ये है भाजपा के प्रभुत्ववादी लोगों का अहंकार, जो अपने साथी दलों के नेता को दंडवत होकर माफ़ी माँगने के लिए विवश कर रहा है, ये अपमान की पराकाष्ठा है. भाजपा के सम्पूर्ण दल को इस कुकृत्य के लिए सामूहिक दंडवत क्षमा मांगनी चाहिए. भाजपा ने एक व्यक्ति का नहीं, उस पूरे समाज का अपमान किया है, जिस समाज से वो आता है. राजभर समाज इस अपमान के विरोध में भाजपा के खिलाफ वोट डालेगा और भाजपा की सामंती सोच को जड़ से उखाड़ फेंकेगा.
क्या है पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला उस वक्त का है. जब डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बीजेपी कार्यकर्ताओं को मनाने मऊ पहुंचे थे. क्योंकि जब सुभासपा का सपा से गठबंधन था और दोनों पार्टियों ने साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. उस वक्त ओपी राजभर के बेटे अरून राजभर ने बीजेपी नेताओं को गाली दे दी थी. वहीं लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ओपी राजभर के पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया. सुभासपा के प्रत्याशी अरविंद राजभर के घोसी से चुनाव लड़ने से बीजेपी नेता नाराज चल रहे थे. इसलिये डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अरुन राजभर को बीजेपी नेताओं के सामने दंडवत कराकर माफी मंगवाई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)