UP News: सुभासपा का बीते साल जुलाई में ही बीजेपी के साथ गठबंधन हुआ था. इस गठबंधन के बाद यूपी में एनडीए में कुल चार पार्टियां हो गई हैं. लेकिन इस गठबंधन का एलान होने के बाद से ही सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के योगी सरकार में मंत्री बनने की चर्चा है. ओपी राजभर लगातार मंत्री बनने का दावा कर रहे हैं.


हालांकि ओम प्रकाश राजभर के इन दावाओं में कितना दम है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन उनके बेटे अरविंद राजभर ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने कहा, 'आने वाले 27  तारीख को क्या होगा ये पूरा देश देखेगा.' जब उनसे पूछा गया कि क्या नेताजी उस दिन मंत्री बन सकते हैं. तब उन्होंने कहा, 'इस बात का जिक्र मैं नहीं कर सकता लेकिन सुभासपा के लिए 7, 17 और 27 शुभ होता है. मेरा मानना है कि 27 तारीख को कोई बड़ा धमाका होगा.'


UP Politics: क्या कांग्रेस और सपा के बीच सीटों पर बन गई बात? राम गोपाल यादव ने दिए संकेत, कहा- 'मंजिल दूर...'


बलिया के कार्यक्रम में दिया जवाब
दरअसल, महीनों से ओम प्रकाश राजभर कई बार मंत्री बनने का दावा कर चुके हैं. लेकिन सुभासपा प्रमुख कब मंत्री बनेंगे इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. जिसके बाद अब कई तरह से सवाल उनसे होने लगे हैं. ऐसा ही एक सवाल अरविंद राजभर से पूछा गया. ये सवाल उन्हें बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान ये सवाल पूछा गया. जिसके बाद उन्होंने ये बयान दिया है. इसका वीडियो अब सामने आया है. बलिया में अरविंद राजभर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.


उन्होंने कहा, 'पत्रकार लोग बार बार इस बात का जिक्र करते हैं और मैं हमेशा जवाब देता हूं. हमको वो डेट भी पता है और विभाग भी पता है कि कब नेताजी मंत्री बन रहे हैं. मैंने 15 तारीख को दारा सिंह चौहान को फोन करके बता दिया था कि 16 तारीख को आपके नाम की घोषणा हो जाएगी और 18 तारीख को आपको नामांकन करना है. तो ये प्रक्रिया में आ गया. उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिया और चुनाव लड़े लेकिन हार गए.'