UP Politics: ओम प्रकाश राजभर 2024 के लोकसभा चुनाव में किधर रहेंगे? अखिलेश यादव ने दिया जवाब
UP News: ओम प्रकाश राजभर लोकसभा चुनाव में किधर रहेंगे, इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि 'यह वही जानें.' उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं का कोई नहीं बता सकता है कि वे कहां हैं.
Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की सभी 80 सीट पर सपा गठबंधन के चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि देश बुलडोजर से नहीं, बल्कि कानून व संविधान से चलना चाहिए. सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर लोकसभा चुनाव में किधर रहेंगे, इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि 'यह वही जानें.' उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं का कोई नहीं बता सकता है कि वे कहां हैं.
समाजवादी पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा), महान दल, अपना दल (कमेरावादी), जनवादी पार्टी आदि के गठबंधन से चुनाव लड़ा था, जिनमें से सुभासपा और महान दल के साथ सपा का गठबंधन टूट चुका है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का गठबंधन प्रदेश की सभी 80 सीट पर चुनाव लड़ेगा.
देश बुलडोजर से नहीं, संविधान से चलना चाहिए- अखिलेश
सपा के वरिष्ठ नेता बलराम यादव की पत्नी के निधन के बाद शोक संवेदना प्रकट करने आजमगढ़ पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश बुलडोजर से नहीं, बल्कि कानून व संविधान से चलना चाहिए. सपा प्रमुख ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि लोकनिर्माण विभाग, स्वास्थ्य और बिजली महत्वपूर्ण विभाग हैं, लेकिन लोकनिर्माण विभाग की बात करें तो पिछले वर्ष 30 प्रतिशत भी धन खर्च नहीं किया गया.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाल ही में माफिया को मिट्टी में मिला देने वाले बयान पर तंज करते हुए कहा, ''जो लोग यह कह रहे थे मिट्टी में मिला देंगे तो भाई टॉप 10 माफिया की सूची कब आयेगी.'' उन्होंने दावा किया कि ''माफिया की सूची इसलिए नहीं आ रही है क्योंकि हो सकता है कि भाजपा के लोग भी इस सूची में आ जायें.''