UP News: सुभासपा के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को शासन के निर्देश पर वाई श्रेणी (Y Category) की सुरक्षा प्रदान की गई है. सुरक्षा मिलते ही ओपी राजभर अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ तलाक की बात पर अधिक जोर देने लगे हैं. जिसके बाद अब राजनीतिक गलियारों में उनके पाला बदलने की चर्चा तेज हो चुकी है. इन चर्चाओं को लेकर अब सुभासपा प्रमुख का बयान भी आ गया है.
गठबंधन को लेकर कही ये बात
सपा के साथ गठबंधन पर ओपी राजभर ने कहा, "अखिलेश यादव के साथ तलाक के पेपर तैयार हो चुके हैं. अब तो बस हस्ताक्षर होने बाकी हैं. मैं तो उनकी तरफ से तलाक और तलाक पेपर पर साइन होने का ही इंतजार कर रहा हूं. राज्य में हमारे ऊपर कई बार हमले हुए. जिसको लेकर मैंने अपर मुख्य सचिव गृह विभाग को कई बार पत्र लिखा था. इसके बाद अब मुझे वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इसके लिए मैं सीएम योगी आदित्यनाथ को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं."
अखिलेश यादव पर हमला
उन्होंने कहा, "उपचुनाव के समय सेनापति एसी कमरों के बाहर नहीं आते हैं." ऐसे में उन्होंने अखिलेश यादव पर इशारों में हमला बोला है. माना जा रहा है कि सुरक्षा मिलने के बाद अब ओम प्रकाश राजभर के सूर बीजेपी के पक्ष में बदलने लगे हैं. ऐसे में संभावना है कि कभी भी पाला बदल सकते हैं. हालांकि अभी तक इस बात को उन्होंने स्पष्ट नहीं किया है. सुभासपा प्रमुख बार-बार कह रहे हैं कि हम अखिलेश यादव के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि सपा गठबंधन के साथ विधानसभा चुनाव में सुभासपा को छह सीटों पर जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें-
President Election: सपा में क्रॉस वोटिंग पर शिवपाल बोले- 'मेरी चिट्ठी पर सच्चे समाजवादियों ने...'
Bikru Kand: विकास दुबे एनकाउंटर मामले में यूपी पुलिस को SC की क्लीन चिट, जांच में नहीं मिली गड़बड़ी