UP Politics: अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर ओम प्रकाश राजभर ने किया बड़ा दावा, बढ़ी सियासी हलचल
Lok Sabha Election 2024: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर एनडीए को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दर कोई हटकर या कोई सटकर बीजेपी की मदद कर रहे हैं.
Akhilesh Yadav News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने लगातार तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्रधानमंत्री बनने का दावा किया है. एबीपी लाइव से बात करते हुए राजभर ने कहा कि देश के राजनीतिक दल 'कोई हट कर, तो कोई सट कर' उन्हें पीएम बनाना चाहता है. जयंत से पिछले 6 महीने से बातचीत चल रही थी, उनके आने से एनडीए (NDA) को बड़ा फायदा मिलेगा.
ओम प्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव एनडीए से हटकर और जयंत चौधरी एनडीए से सटकर (मिलकर) नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनवाने का काम कर रहे हैं. खुद के मंत्री बनने के सवाल पर कहा कि आचार संहिता जारी के होने के बाद मैं मंत्री बन जाऊंगा. एक सीट मंत्रिमंडल में जयंत को भी देनी है इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में लेट हो रहा है. राजभर ने कहा कि जयंत से बातचीत की शुरुआत हमने ही की थी. उनके बेटे अरुण राजभर की शादी के दौरान जयंत वाराणसी आए थे, तभी उन्होंने गठबंधन की बात छेड़ी थी.
ओम प्रकाश राजभर ने किया दावा
सुभासपा प्रमुख ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने यूपी में तीन और बिहार में दो सीटे एनडीए गठबंधन से मांगी है. वो सीटें कहीं भी मिल जाएं वो जीत के एनडीए को देंगे. उन्होंने दावा किया है एनडीए गठबंधन एकजुट हैं और हम यूपी की सभी 80 सीटें जीतने जा रहे हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी 17 फ़रवरी को यूपी में प्रवेश करने जा रही है. इस पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी यात्रा का उत्तर प्रदेश पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. यूपी में लंबे समय तक कांग्रेस का शासन था. फिर उसके बाद 19 साल तक सपा, बसपा का शासन रहा और अब भाजपा का शासन आया है. सपा-बसपा का एक बड़ा वोट भाजपा में चला गया. उन्होंने ऐसा क्याक किया है कि जनता उनके साथ जाएगी.