UP Politics: भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) द्वारा खम्मन में आयोजित रैली में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के शामिल होने पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया सामने आई है. केसीआर की रैली में अखिलेश के शामिल होने पर ओम प्रकाश राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी किसी की रैली में जाने के लिए स्वतंत्र है चाहे वह केसीआर की रैली में जाएं या राहुल गांधी की रैली में जाए. हर नेता स्वतंत्र है सभी नेता गोल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, बगैर कांग्रेस के गोल मजबूत नहीं होगा.
इसके साथ ही सुभाषपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अलग-अलग लोग गोल बनाएंगे कांग्रेस अलग गोल बनाएगा. केसीआर अलग बनाएगा ममता अलग बनाएंगी. सब अलग-अलग गोल बनाएंगे इसका कोई मतलब नहीं है सब एक साथ मिलकर गोल बनाएं, लक्ष्य एक हो और उसके साथ मिलकर लोग काम करेंगे तभी उन्हें सफलता प्राप्त होगी.
तेलंगाना में अखिलेश का बीजेपी पर निशाना
इस जनसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि ये खम्मम वो धरती है जिसने हमेशा इतिहास बनाने का काम किया है. यहां के लोगों ने बड़ी से बड़ी हुकूमत और ताकतें रही होंगी उनके खिलाफ अपनी आवाज उठाने का काम किया है. बीजेपी सरकार चुनी हुई सरकारों को परेशान करने का काम कर रही है. अगर तेलंगाना से सफाया हो रहा है बीजेपी का तो उत्तर प्रदेश भी पीछे नहीं रहेगा, आप तेलंगाना से इनको हटाइए यूपी से हम लोग मिलकर उनको हटाने का काम करेंगे.
सीएम केजरीवाल और भगवंत मान भी हुए रैली में शामिल
बता दें कि तेलंगाना के खम्मम में भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने एक जनसभा का आयोजन किया. इस जनसभा में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की उपस्थिति में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, केरल के सीएम पिनाराई विजयन, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और सीपीआई (CPI) महासचिव डी. राजा शामिल हुए.