UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने खुलकर जताई नाराजगी, कर दिया बड़ा एलान, कहा- राज पाट नहीं मिला तो...
UP Politics: सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर ने मंत्री पद को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें राजपाठ नहीं मिला तो वो होली नहीं मनाएंगे.
Om Prakash Rajbhar News: अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. भारत टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें राज पाट नहीं मिलेगा तब तक वो होली नहीं मनाएंगे. राजभर ने कहा कि इतिहास दर्ज है कि होली के दिन ही भर जाति का राजपाट छीना गया था.
ओम प्रकाश राजभर से मंत्री पद को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "आप देखते जाइए क्या होता है. हम तो होली मनाते नहीं है. क्योंकि जब से हमने इतिहास पढ़ा है कि भर जाति का राज पाट होली के दिन ही छीना गया है. जब इस देश में 585 राजा होते थे तो देश में 165 अकेले भर ही राजा थे. ये इतने मस्त हो गए होली के दिन कि इनको खिला-पिला कर राजपाट छीन लिया गया. इसलिए जब तक मैं राजपाट नहीं ले लेता..तब तक मैं होली नहीं मनाऊंगा.
अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना
राजभर ने कहा कि लोकतंत्र में प्रदेश का राजा मुख्यमंत्री और देश का राजा प्रधानमंत्री होता हैं. हम तो हमेशा से ही वंचितों को जगाने का काम करते रहते हैं. सुभासपा प्रमुख ने इस दौरान राज्यसभा चुनाव में सपा विधायकों द्वारा की गई क्रॉस वोटिंग पर भी तंज कसा और कहा कि "आपने देखा होगा कि उनका (अखिलेश यादव) दाहिना हाथ (मनोज पांडे) भी उधर चले गए. कभी हमने सोचा नहीं था लेकिन अखिलेश जी ने इशारा कर दिया कि जाओ उधर काम देखो, चले गए सब..वो (अखिेलेश यादव) सिर्फ दिखाने के लिए नाराजगी दिखा रहे हैं. हाथी के दांत खाने के और दिखाने के अलग होते हैं."
राज्यसभा चुनाव में सुभासपा के भी एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग की है. इस पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने हमारी पार्टी के सिंबल पर अपने आदमी को चुनाव लड़वाया था, उसी विधायक ने हमारी पार्टी से क्रॉस वोटिंग की. हम उस विधायक की सदस्यता खत्म करेंगे." राजभर ने अपने ही अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि बात कहता हूँ 'मैं खरा, गोली चले चाहे छर्रा..'
दरअसल पिछले साल जुलाई में ओम प्रकाश राजभर एनडीए में शामिल हो गए थे. जिसके बाद से ही उन्हें मंत्री बनाए जाने की चर्चा जोरों पर हैं. लेकिन, अब तक उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया है. जिसे लेकर अक्सर उनसे सवाल पूछे जाते रहे हैं.