सपा से गठबंधन टूटने की आशंका के बीच ओपी राजभर ने अखिलेश यादव को याद दिलाए पुराने दिन, कहा- हमने साइकिल को दिखाई राह
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का एक बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने ये बयान पूर्वांचल में सपा गठबंधन की जीती हुई सीटों को लेकर आया है.
UP News: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि साइकिल पर छड़ी भारी है. दरअसल, सुभासपा प्रमुख कमरे में साइकिल और उस पर लगी छड़ी का मॉडल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि सपा और सुभासपा के बीच गठबंधन के मौके पर ये मॉडल बनवाया गया था. तब इसका मतलब था सपा और सुभासपा का गठबंधन, लेकिन अब ओपी राजभर का कहना इसका मतलब है गठबंधन भी जारी है, लेकिन साइकिल पर छड़ी भारी है.
गठबधंन पर कही ये बात
ओपी राजभर ने कहा कि पूर्वांचल में सपा के साथ जाने का नतीजा आया है. जिससे फैजाबाद से शुरू लेकर अंबेडकर नगर, आजमगढ़ समेत कई जगह बीजेपी का खाता नहीं खुला. गाजीपुर, बलिया, मऊ के नतीजे देख लीजिए. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में बड़ी जीत छड़ी ने साइकिल को दिलाई है. बेशक उन्होंने भी हमको वोट दिया, हमने भी उनको वोट दिया. लेकिन हम उनको जितवाने में ज्यादा सफल थे. लेकिन हमें वोट दिलवाने में जितनी उम्मीद थी उतना नहीं मिला. यह कटु सत्य है कि सपा अपने घर में हारी है, जहां से अखिलेश यादव चुनाव लड़े बड़ी लंबी जीत होती थी लेकिन क्या हश्र हुआ.
एसी कमरों पर दिया बयान
सुभासपा प्रमुख ने कहा कि बुढ़ाई में भी छड़ी की जरूरत पड़ती है, बिना उसके नहीं चल सकते. मरने के बाद भी घाट पर लकड़ी की जरूरत होती है और हवन पूजन में भी. खुद एसी कमरे में बैठने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि जब हम खाली रहते तो एसी ही भी बैठते हैं, लेकिन जब निकल लेते तो 12-14 घंटा कड़ी धुप में भी रहते हैं. गांव में चौपाल लगाते आपने आजमगढ़ के चुनाव में भी देखा होगा. गांव में तो एसी नहीं है, उस समय तो 45-46 डिग्री तापमान था.
उन्होंने कहा कि हमारी आदत बन गई है कि हम एसी को भी झेल लेते हैं और 46-47 डिग्री टेंपरेचर को भी झेल लेते हैं. अभी हम यहां बैठे हैं, लेकिन यही तो सब कुछ नहीं हो सकता. हमेशा धरातल पर जाकर लोगों के बीच काम करना होगा. जब इंजन चलता है तो उसके साथ लगे डब्बे भी चल जाते हैं. बिना मालिक के कोई आगे नहीं जा सकता है. इसलिए एसी से बाहर निकल कर के भी काम करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-