Mainpuri By-Election: सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अपने मित्र रामाशंकर सिंह औड़िहार के आवास पर अचानक पहुंचे. इस दौरान उपचुनाव पर जवाब देते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उपचुनाव हमेशा सत्ता पक्ष का होता है. जिसमें कभी-कभी ही विपक्ष चुनाव जीत पाता है, जहां उसका बहुत ज्यादा क्रेज होता है. अब तक जितने भी उपचुनाव हुए हैं वह सभी सत्तापक्ष ने जीते हैं. इसी के साथ ओम प्रकाश राजभर ने अनिल राजभर को राजनीति में बच्चा बताया.
'हम किसी के साथ नहीं हैं'
मैनपुरी उपचुनाव में प्रत्याशी का टिकट खारिज होने के बाद ओम प्रकाश राजभर किसके साथ है, इस पर उन्होंने कहा कि हम किसी के साथ नहीं है पर्चा खारिज होने के बाद हमारे लोग स्वतंत्र हैं वह जहां चाहे जा सकते हैं. इस दौरान ओम प्रकाश राजभर के करवट बदलने के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि बसपा भी यही कार्य करती रही है, कभी वह बीजेपी तो कभी सपा और कभी कांग्रेस के साथ रही है. समाजवादी पार्टी का भी यही हाल रहा तो उनके ऊपर कोई आंच नहीं आती, आंच सिर्फ ओम प्रकाश राजभर पर ही आती है. बीते विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी के सरकार नहीं बनने पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इसके पीछे अखिलेश यादव की अपरिपक्वता के साथ ही टिकट बंटवारे में खामियां रही. इसके अलावा सहयोगियों की बात नहीं मानना भी बड़ा कारण रहा.
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर दिए ये संकेत
राजभरने कहा कि अनिल राजभर राजनीति में अभी बच्चा है और अभी उसे राजनीति सीखनी है. उन्होंने बताया कि पहले वह समाजवादी पार्टी में थे और फिर अमर सिंह के साथ गए और फिर कांग्रेस में गए. फिर हाथ-पांव मारे और जब बसपा में नहीं आ सके तब बीजेपी में आए. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच में हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी सत्ता में है. वह देश में अकेले सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है. उत्तर प्रदेश में भी सत्ता तीन दलों को मिलकर बनी है, पूरा देश गठबंधन से जूझ रहा है. गठबंधन चुनाव से 6 महीना या 4 महीने पहले होता है, जब वो टाइम आएगा तो हम जरूर बताएंगे.
वहीं, वर्तमान सरकार से संतुष्ट होने के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री से हम संतुष्ट हैं कि वह मेहनत बहुत करते हैं और कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जो गुंडागर्दी और अवैध जमीनों पर कब्जा करने का काम हुआ करता था, वह इस सरकार ने खत्म कर दिया है. मऊ के विधायक अब्बास अंसारी पर उन्होंने कहा कि जब तक अदालत सजा न दे तब तक उसे अपराधी नहीं कहा जा सकता. वह हमारी पार्टी से विधिक तौर पर विधायक हैं और नेता समाजवादी पार्टी के हैं.
यह भी पढ़ें:-