Om Prakash Rajbhar on PM Candidate: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) का नाम विपक्ष की तरफ से पीएम उम्मीदवार के लिए सुझाव में दिया है. इसके अलावा ओपी राजभर ने कहा कि अगर मायावती पसंद नहीं हैं तो विपक्ष को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर लड़ना चाहिए.


इस समय बीजेपी के खिलाफ विपक्ष के कई दल एक जुट हो रहे हैं, लेकिन अभी तक विपक्ष की तरफ से पीएम पद के उम्मीदवार का ऑफिशियल एलान नहीं हुआ है. वहीं सुभासपा अध्यक्ष ओरी राजभर ने मीडिया से बातचीत में देश के प्रधानमंत्री पद पर विपक्ष की ओर से दलित नेता के चुनाव की बात कही है. इतना ही नहीं हाल ही में सुभासपा नेता राजभर ने बसपा सुप्रीमो की तारीफ करते हुए कहा कि जब वह यूपी की सीएम थीं तब लोग हनुमान चालीसा पढ़ा करते थे. इसके साथ ही सुभासपा नेता ने कहा कि आज महिलाएं डीएम, एसडीएम हैं और फाइटर प्लेन भी उड़ाने लगीं हैं. 


निकाय चुनाव में सपा का घमंड चूर हो जाएगा


इसके साथ ही ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा. सुभासपा प्रमुख राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव, तीसरा मोर्चा, मुस्लिम भाइयों और  देश की जनता को गुमराह कर बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए तैयार कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी का घमंड चूर हो जाएगा, जबकि सुभासपा इस चुनाव में एक ताकत के रूप में सामने आएगी. वहीं सुभासपा महासचिव अरविंद राजभर ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगी. गुलामों को गुलामी का एहसास करा दो वह खुद अपने हक व हिस्सेदारी लेंगे.


UP Politics: 'भाजपा राज सीजन-2' का जिक्र कर अखिलेश यादव ने साधा योगी सरकार पर निशाना, लगाए गंभीर आरोप