UP MLC By-Elections: क्या एमएलसी चुनाव में ओम प्रकाश राजभर ने दिया BJP का साथ? डिप्टी सीएम बोले- 'राजभर जी हमारे...'
UP Politics: उत्तर प्रदेश एमएलसी उपचुनाव में वोटिंग के दौरान ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) एक वोट डालने देने पहुंचे.
UP MLC By-Elections 2023: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. हालांकि इस बीच बीते कुछ दिनों से बीजेपी (BJP) और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर जुबानी हमला बोल रहे सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई. ये चर्चा कई वजहों से शुरू हुई है.
दरअसल, उपचुनाव में वोट डालने ओम प्रकाश राजभर और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक साथ पहुंचे. दोनों ही नेताओं ने वोट डालने से पहले विक्ट्री साइन दिखाया. इसके बाद डिप्टी सीएम ने ओम प्रकाश राजभर पर दावा करते हुए कहा, "राजभर जी हमारे मित्र हैं और हमारी मित्र मंडली बहुत लंबी है. जब नतीजे आएंगे तब पता चलेगा." हालांकि दूसरी ओर सुभासपा प्रमुख ने उपचुनाव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उन्होंने कहा कि ये गुप्त मतदान होता है.
बन गई थी दूरियां
खास बात ये है कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ ओम प्रकाश राजभर ऐसे वक्त में नजर आए हैं, जब बीते कुछ दिनों से सुभासपा प्रमुख और बीजेपी सरकार के बीच खटपट की खबरें सामने आ रही थी. तब ओपी राजभर लगातार बीजेपी पर जुबानी हमला बोल रहे थे. उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल खड़े कर किए थे. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन में जाने के संकेत भी दिए थे.
इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अगर बीजेपी के खिलाफ अखिलेश यादव, मायावती और कांग्रेस यूपी में एक साथ आते हैं तो वो भी उसका हिस्सा बनना चाहेंगे. सुभासपा प्रमुख ने कई मौकों पर ये बात फिर से दोहराई है. अब एमएलसी चुनाव के दौरान ओम प्रकाश राजभर की फिर से ब्रजेश पाठक के साथ पुरानी केमिस्ट्री नजर आई है. इन दो दिग्गजों के साथ कई और बीजेपी नेता तस्वीर में साथ आए हैं. जिसके बाद माना जा रहा है कि ओम प्रकाश राजभर बीजेपी उम्मीदवार का समर्थन कर रहे हैं.