UP Politics: NDA में आते ही ओम प्रकाश राजभर ने चौंकाया, इस बयान से उलझी BJP, नीतीश कुमार की भी तारीफ की
सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कहा है कि डॉक्टर आंबेडकर ने संविधान में हर 10 साल में जातिवार जनगणना की व्यवस्था की थी. इस जनगणना के बिना हम बजट नहीं तय कर सकते.
![UP Politics: NDA में आते ही ओम प्रकाश राजभर ने चौंकाया, इस बयान से उलझी BJP, नीतीश कुमार की भी तारीफ की Om Prakash Rajbhar surprised after joined NDA statement on Abbas Ansari also praised Bihar CM Nitish Kumar UP Politics: NDA में आते ही ओम प्रकाश राजभर ने चौंकाया, इस बयान से उलझी BJP, नीतीश कुमार की भी तारीफ की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/1d9568a79720cb4129483c9fe36c4be11689643858910369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: बीजेपी (BJP) नीत एनडीए (NDA) में हाल ही में शामिल हुए सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने सोमवार को कहा कि माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) उनकी पार्टी के अधिकृत विधायक हैं.
ओपी राजभर ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में वर्ष 2022 में सुभासपा के टिकट पर विधायक चुने गए अब्बास अंसारी के बारे में अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है, ''वह मेरी पार्टी के अधिकृत विधायक हैं.'' जब उनसे पूछा गया कि अंसारी का भविष्य क्या होगा तो उन्होंने कहा, 'वह (अंसारी) सपा के उम्मीदवार थे और मेरी पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़े थे. वह हमारी पार्टी के विधायक हैं. अब देखिए क्या होगा...'
गौरतलब है कि अब्बास अंसारी मऊ सदर सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक हैं और वह इस वक्त कई मामलों में जेल में बंद हैं. राजग में शामिल होने के बाद गठबंधन में अपनी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर राजभर ने तल्ख लहजे में कहा, 'क्या आप लोग मेरी पार्टी के मालिक हैं. मैं मालिक हूं. मैं जो चाहूंगा वह करूंगा.' अब्बास अंसारी का पिता और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जेल में हैं.
नीतीश कुमार की तारीख की
राज्य सरकार मुख्तार के गैंग के सदस्यों पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है और उनकी कई संपत्तियों को कुर्क किए जाने के साथ-सथ अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर भी चलाया गया है. राजभर की सुभासपा ने पिछले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके लड़ा था और उसके छह विधायक हैं. जातिवार जनगणना पर राजभर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की और कहा कि उनकी पार्टी इस जनगणना के पक्ष में है.
उन्होंने कहा, 'जातियों के आंकड़े कोई नहीं बता सकता. ये स्थिति है. डॉक्टर आंबेडकर ने संविधान में हर 10 साल में जातिवार जनगणना की व्यवस्था की थी. इस जनगणना के बिना हम बजट नहीं तय कर सकते. हम जातिवार जनगणना के पक्ष में हैं और अपने रुख से पीछे नहीं हटेंगे.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)