(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ram Mandir Inauguration: क्या ओम प्रकाश राजभर को मिला है राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण? सुभासपा प्रमुख ने दिया ये जवाब
Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए एनडीए के सहयोगी ओम प्रकाश राजभर को न्योता मिला है या नहीं, राजभर ने खुद इसका जवाब दिया.
Om Prakash Rajbhar News: राम मंदिर के उद्घाटन (Ram Mandir Inauguration) की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मेहमानों को न्योता भेजा जा रहा है. इस बीत जब राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन को लेकर सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) से बात की गई तो उन्होंने इस पर खुलकर बात की, सुभासपा नेता ने ये भी बताया कि उन्हें प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता मिला है या नहीं.
सुभासपा प्रमुख और एनडीए के सहयोगी ओम प्रकाश राजभर से जब ये सवाल किया गया कि क्या उन्हें राम मंदिर के समारोह का न्योता मिला है तो उन्होंने कहा कि न्योता हमारे दफ्तर में आ गया होगा, सूचना हमें मिली थी, वहीं विपक्षी दलों द्वारा न्योते का इंतजार किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के जो नेता निमंत्रण का इंतज़ार कर रहे हैं उन्हें भी मिल जाएगा और फिर इसमें इंतजार क्या करना, मंदिर में पूजा करने के लिए निमंत्रण की जरुरत नहीं होती, वैसे ही जाना चाहिए.
यूपी-बिहार के लोगों पर कही ये बात
ओम प्रकाश राजभर से जब डीएमके नेता दयानिधि मारन के यूपी बिहार को लेकर दिए गए बयान के सवाल पर उन्होंने कहा कि, उन्हें ये नहीं पता कि यूपी और बिहार को लोग ही पूरा देश चलाते हैं. और पूरे देश की जितनी भी फैक्ट्री हैं वो भी चलाते हैं, अगर ये लोग काम करना बंद कर दें तो खाने के बिना लोग मरने लगेंगे. बोलना आसान है और करना कठिन होता है. यूपी बिहार की तुलना तमिलनाडु नहीं कर सकता है.
'इंडिया' गठबंधन पर साधा निशाना
राजभर ने इस दौरान 'इंडिया' गठबंधन को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि ये सब लोग जनता को लूटने वाले हैं. इन्हें ईडी, सीबीआई का डर है इसलिए ये एकजुट हो गए हैं. इनकी एक ही लाइन हैं विपक्ष ने ठाना है कि 24 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश चुनाव में जाकर 71 सीटों पर लड़ी और कहा कि कांग्रेस को वोट मत देना ये चालू पार्टी है, जब ये हमको धोखा दे सकती है तो जनता के साथ क्या करेग? तो सपा वहां क्या कर रही है थी, भाजपा को जिता रही थी. जेडीयू ने राजस्थान में क्या किया, ये सब लोग एकजुट ही नहीं है तो ये क्या लड़ाई लडे़ंगे?