(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ओम प्रकाश राजभर का दावा- यूपी में BJP सभी 80 सीटें जीत जाएगी, रोकने के लिए अखिलेश-मायावती करें ये काम
Azamgarh And Rampur Bypoll Results: सपा के सहयोगी सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि उनके नेतृत्व में जितने भी चुनाव हुए हैं वो सब हारे हैं.
Om Prakash Rajbhar On Akhilesh Yadav: आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली करारी हार के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लेकर कई तरह से सवाल उठने लगे हैं. इस बीच सपा के सहयोगी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की ओर से भी बयानबाजी देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में यूपी के बलिया (Ballia) पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ने सपा मुखिया पर जमकर निशाना साधा और कहा कि वो मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh) की कृपा से मुख्यमंत्री बने उनके नेतृत्व में जितने भी चुनाव हुए वो सब हारे हैं.
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
ओम प्रकाश राजभर ने आज अपने रसड़ा स्थित आवास पहुंचे जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अखिलेश यादव पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश अपने पिता मुलायम सिंह यादव की कृपा पर मुख्यमंत्री बने. उनके नेतृत्व में जितने भी चुनाव हुए है वो सब हारे हैं, चाहे 2014 हो या 2017, 2019, 2022 हो या MLC चुनाव हो. अखिलेश यादव को बाप की विरासत मिली है उन्होंने धरातल पर कोई काम नहीं किया है. समाजवादी पार्टी अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रही है. जिस पार्टी का मुखिया चुनाव प्रचार में न जाये वो पार्टी क्या चुनाव लड़ेगी. अखिलेश यादव को एसी कमरों से बाहर निकलकर चलना चाहिए.
2024 के चुनाव को लेकर कही बड़ी बात
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज जाएगा और नामांकन के अंतिम दिन पर्चा भरवा के चुनाव जीत जाएंगे तो ये संभव नहीं है. वहीं ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अगर अखिलेश और मायावती दलितों का पिछड़ों का हित चाहते हैं तो दोनों को मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए, नहीं तो बीजेपी 80 की 80 सीट भी जीत जाएगी. वहीं ओम प्रकाश राजभर ने लोकसभा चुनाव में 5 सीट पर चुनाव लड़ने पर कहा कि अखिलेश यादव को 5 सीट देनी पड़ेगी. अखिलेश यादव 60 सीट पर चुनाव लड़ें और 20 सीट सहयोगी दलों को दें. सब मिलकर चुनाव लड़ें.
ये भी पढ़ें-