UP News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections) को लेकर यूपी में लगभग सभी दल अपनी स्थिति को स्पष्ट कर चुके हैं. लेकिन सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को लेकर असमंजस अभी भी बना हुआ है. सुभासपा प्रमुख ने बीजेपी (BJP) और बीएसपी (BSP) के बाद अब कांग्रेस (Congress) की तारीफ कर नई अटकलों को जन्म दे दिया है. 


अब चुनाव में करीब एक साल का वक्त बचा है, इस वजह से सुभासपा को लेकर सियासी पारा हाई होते जा रहा है. अब ओपी राजभर ने अपने ताया बयान में कहा है, "हम क्या बोलते हैं उसको समझिए. आजादी के बाद देश में सबसे ज्यादा फैक्ट्री, रेलवे स्टेशन, रेल लाइन और सड़कें अगर किसी ने बनाया तो कांग्रेस पार्टी ने बनाया है. अब इसको कोई झूठला दे. लखनऊ को नवाबों की नगरी बनाया तो मायावती ने बनाया."


UP Politics: सच हुआ रामगोपाल यादव का दावा तो विपक्षी नेताओं के खिलाफ होगी जांच, दोहराया जाएगा ये इतिहास


सपा का दावा
सुभासपा प्रमुख ने कहा, "उसको भी आप झूठला दें." उनके इस बयान ने सियासी हलचल को तेज कर दिया. दरअसल, विधानसभा चुनाव में सुभासपा का सपा के साथ गठबंधन था. लेकिन हार के बाद ओपी राजभर ने अखिलेश यादव के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी. नतीजा ये हुआ कि सुभासपा के साथ सपा ने गठबंधन तोड़ दिया. सपा मानती है कि अब राजभर बीजेपी के साथ हैं और उन्हीं की तरह बयानबाजी कर रहे हैं. 


जिसके बाद बीते दिनों में उनके बीजेपी के साथ गठबंधन की अटकलें तेज रहीं. राजनीति के जानकारों ने गठबंधन पर मुहर भी लगा दी थी. लेकिन तभी सुभासपा प्रमुख ने बीएसपी प्रमुख मायावती की तारीफ कर दी और कहा कि मायावती की सरकार में लॉ एंड ऑर्डर सबसे अच्छा रहा है. जिसके बाद नई अटकलें शुरू हुई, लेकिन अब ओपी राजभर ने कांग्रेस के काम की तारीफ कर दी है. जिसके बाद फिर से उनको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. अब कई अटकलें शुरू हो गई है कि बीजेपी के साथ राजभर की बात नहीं बन रही है.