Bypolls Result 2022: उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी (BJP) ने जीत दर्ज की है. वहीं इस पूरे उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रचार नहीं किया. अब हार के बाद सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश ने 2022 की हार के बाद गलतियों से सीख नहीं ली है.
ओपी राजभर ने कहा, "अखिलेश यादव ने 2022 की गलतियों से कोई सीख नहीं ली. उन्होंने एक बार फिर से आखिरी वक्त में प्रत्याशी का एलान करने की गलती दोहरा दी है. अखिलेश यादव ने जिस दिन इस्तीफा दिया था उसी दिन प्रत्याशी की घोषणा कर देनी चाहिए थी. इसके बाद प्रचार के लिए नहीं निकले वरना 8500 वोटों का अंतर नहीं होता."
क्या बोले ओपी राजभर?
ओपी राजभर ने सपा प्रमुख को निशाने पर लेते हुए कहा, "हमने आजमगढ़ में बारह दिन सभा की और वो एसी में बैठे रहे. अखिलेश यादव को संगठन को साथ लेकर चलने की आदत डालनी चाहिए. अखिलेश मानें या नहीं लेकिन वो अपनी गलती के कारण ही सरकार में नहीं आए."
सुभासपा प्रमुख ने कहा, "अखिलेश यादव को विरासत में राजनीति मिली है. जनता तो वोट देना चाहती है लेकिन ये लेना ही नहीं चाहते हैं." बता दें कि उपचुनाव के दौरान आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने सपा से अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ ने उन्हें 8,679 वोट से हराकर चुनाव जीत लिया.
ये भी पढ़ें-