UP Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर हाल ही में सपा का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हुए हैं. जब से वह सपा को छोड़ एनडीए में आए हैं, वह किसी भी मौके पर अखिलेश यादव पर जुबानी हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इन दिनों घोसी उपचुनाव को लेकर ओम प्रकाश राजभर बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान का चुनाव प्रचार जोरों पर कर रहे हैं. जिस दौरान वह सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं.


सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अब सपा के जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. दरअसल समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कई मौकों पर जातीय जनगणना कराए जाने को मुद्दा बनाते सामने आए हैं. ऐसे में राजभर ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जब सपा सत्ता में रहती है तो जातीय जनगणना की बात तक नहीं करती है.'


सपा पर साधा निशाना


ओपी राजभर ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'यह कभी कुशवाहा, शाक्य या सैनी को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे. अगर दम है तो इसकी घोषणा करें.' उन्होंने आगे कहा कि 'चार बार की सरकार में सपा ने इन जातियों से डिप्टी सीएम तक नहीं बनाया. जब चुनाव आता है तो सपा के पिछड़ों का मतलब सिर्फ़ यादव और मुसलमान का मतलब आज़म ख़ान से होता है.'


राजभर के निशाने पर अखिलेश


बता दें कि पिछले दिनों एक चुनावी रैली के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने कहा था कि अखिलेश यादव को वह सैफई वापस पहुंचाएंगे और अगर वह ऐसा नहीं कर पाते तो वह अपने मां-बाप के असली बेटे नहीं हैं. इस पर सपा के नेताओं ने भी ओपी राजभर की चुटकी लेते हुए कहा था कि ओम प्रकाश राजभर की स्थिति पेंडुलम की तरह हो गई है. क्योंकि वह रोज दिल्ली से लखनऊ और लखनऊ से दिल्ली का सफर कर रहे हैं और मंत्री नहीं बन पा रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः


UP Politics: लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में सपा और कांग्रेस में कैसे होगा सीटों का बंटवारा? अखिलेश यादव ने दिया ये जवाब