Uttar Pradesh: अंबेडकरनगर पहुंचे सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर जहां जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि खनन मामले की जांच में इनका नाम आया था. उन्होंने हमला करते हुए कहा ''सीबीआई और ईडी उन्हीं के यहां जा रही जो जनता का माल लूट कर बैठे है''.
मुस्लिम नेताओं को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुस्लिम समाज के किसी नेता में औकात नहीं है कि वह अपने हक की बात कर लें बस वह अपने समाज के लोगों की वोट दिलाने की बात ही कर सकता है.
ओपी राजभर ने कहा कि नैतिकता किसी में नहीं बची है सब अवसरवादी हैं. जिसको जहां मौका मिल रहा वहां वह अवसर का फायदा उठा रहा है. चाहे हम हो या कोई अन्य पार्टी. ओपी राजभर अंबेडकरनगर में पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे.
सपा मुखिया अखिलेश यादव को सीबीआई द्वारा जारी की गई नोटिस के सवाल पर कहा कि सीबीआई एक स्वंतत्र एजेंसी है. जब खनन मामले में सीबीआई जांच कर रही थी तो इसमें अखिलेश यादव का नाम आया हुआ है, इसे पूरा देश जान चुका है. सीबीआई अपना कार्य कर रही है वह एक स्वतंत्र एजेंसी है.
सीबीआई ओम प्रकाश राजभर के यहां क्यों नहीं जाती, ईडी क्यों नहीं जाती इस सवाल पर उन्होंने कहा ''अरे जिसके पास माल होगा,जो प्रदेश की जनता का माल लूटे हैं उसी के यहां तो जांच होगी हमारे यहां थोड़े जांच होगी''.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने प्रदेश के पिछड़ों, मुस्लिमों, दलितों को धोखा देने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि सपा से विधानसभा में जब हमने गठबंधन किया तो पता चला कि अखिलेश यादव के मुंह में तो दांत है ही पेट में भी दांत है. अपने विधायक के क्रॉस वोटिंग पर कहा कि इन्होंने 12 प्रत्याशी हमें दिया और कहा कि इन्हें लड़ाओ नहीं तो जाओ. उन्हीं में एक जगदीश नारायन राय जो चुनाव जीतने के बाद हमारी एक भी पार्टी में नहीं आये. वह सपा की बैठकों में जाते हैं उनकी रशीद काटते हैं. उनकी गाड़ी में सपा का झंडा है, उनसे क्या उम्मीद करेंगे,, फिर भी हमने दांव खेला और ले गए सीएम के पास तक घेरा बंदी पूरी की लेकिन नहीं मिली सफलता. गुडू जमाली के सपा में शामिल होने पर भी बयान दिया है.