UP Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर ओम प्रकाश राजभर का दावा- 'अकेले बीजेपी में दम नहीं जो...'
ओम प्रकाश राजभर ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. बातों ही बातों में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में बेरोजगारी है, महंगाई है.
Om Prakash Rajbhar Latest News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अकेले बीजेपी में भी दम नहीं है जो बीजेपी लोकसभा चुनाव जीत ले. ओपी राजभर ने कहा कि यहां तो राज्य सरकारों की हालत खराब है वह भी गठबंधन से सरकार बना रही.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अभी से ही 2024 की तैयारी कर रही है और हमने सावधान रथयात्रा निकाली है, जिसका समापन पटना हुआ है. पटना में भी हड़कंप मच गया है और हमारी रथ यात्रा में में कभी 40000 कभी 25000 और कभी 35000 लोग जुट रहे थे.
केंद्र सरकार पर जमकर बोला हमला
ओम प्रकाश राजभर ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. बातों ही बातों में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में बेरोजगारी है, महंगाई है, हिंदू मुस्लिम में लड़ाई हो रहा है और नेता वोट पा रहे हैं जो सरासर गलत है महंगाई रोजगार पर बात होनी चाहिए. ओम प्रकाश राजभर नोएडा से गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए रवाना होते हुए कहा कि अभी गाजियाबाद में तैयारी कर रहे हैं और फिर एमसीडी दिल्ली की तरफ हमारा रुझान होगा.
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर दिए ये संकेत
ओपी राजभर ने कहा कि अनिल राजभर राजनीति में अभी बच्चा है और अभी उसे राजनीति सीखनी है. उन्होंने बताया कि पहले वह समाजवादी पार्टी में थे और फिर अमर सिंह के साथ गए और फिर कांग्रेस में गए. फिर हाथ-पांव मारे और जब बसपा में नहीं आ सके तब बीजेपी में आए. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच में हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी सत्ता में है. वह देश में अकेले सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है. उत्तर प्रदेश में भी सत्ता तीन दलों को मिलकर बनी है, पूरा देश गठबंधन से जूझ रहा है. गठबंधन चुनाव से 6 महीना या 4 महीने पहले होता है, जब वो टाइम आएगा तो हम जरूर बताएंगे.