UP News: ओपी राजभर (OP Rajbhar) के बीजेपी के साथ आने के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maura) ने कहा किसी को शमिल होना होगा तो वह बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से जरूर बात करेगा. उन्होंने कहा कि हालांकि ओपी राजभर के बीजेपी में आने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. केशव प्रसाद ने कहा कि इसलिए इस पर फिलहाल कोई सवाल नहीं बन रहा है. 


जहर उगलने वाले रचनात्मक काम करें - मौर्य


कावड़ियों पर पुष्प वर्षा को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों का स्वागत और सेवा इस देश की परंपरा रही है. जब से यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तब से कांवड़ियों की सेवा हो रही है. कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई है और जो भी आवश्यकता है वह सब कुछ किया जा रहा है. डिप्टी सीएम ने कहा है कि आगे भी ऐसा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो जहर उगलने वाले लोग हैं जहर उगलना बंद कर रचनात्मक काम करें. 


Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के करीबियों पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार, कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू


हर घर तिरंगा अभियान पर यह बोले मौर्य


वहीं, 'हर घर तिरंगा अभियान' पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों से उनके घरों में तिरंगा लगाने की अपील की.  उन्होंने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष में आजादी के अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत 13 से 15 अगस्त तक विशेष अभियान चलेगा. डिप्टी सीएम ने कहा है कि राष्ट्रीय ध्वज लगाने के बाद उसका आदर और सम्मान बना रहे इस बात का भी सभी लोगों को ध्यान रखना चाहिए. इस अभियान के पूरे होने के बाद तिरंगे को सम्मान पूर्वक रखा जा सकता है. डिप्टी सीएम ने कहा है कि इस अभियान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. यूपी में हर घर तिरंगा लगाने की जोरदार तैयारी है. इस बीच,  प्रयागराज समेत यूपी के कई जिलों में बाढ़ के बन रहे हालात को लेकर पूछे जाने पर डिप्टी सीएम ने कहा, ' सरकार बाढ़ की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.'


ये भी पढ़ें -


Haridwar News: समय से नहीं पहुंची एंबुलेंस तो महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म, अब CMO ने दी सफाई