Om Prakash Rajbhar Said: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर इन दिनों अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. देश या फिर राज्य की राजनीति को लेकर दिनों ओमप्रकाश राजभर बयान देते नजर आते रहते हैं. गाजिपुर में उन्होंने कहा कि 2022 का चुनाव ओमप्रकाश राजभर के इर्द-गिर्द रहा जिसे मीडिया ने बेहतर ढंग से दिखाया भी. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजभर ने कहा कि हमारे पास केवल 6 विधायक हैं इसके बावजूद देश की राजनीति में चर्चा नंबर वन पर हैं.


कहा- सबकी निगाहें राजभर की तरफ


राजभर ने कहा कि 2024 का चुनाव आ रहा है जिसमें सबकी निगाहें रजभर की तरफ होगी. इस वजह से राजनीतिक गलियारों में उनका चर्चा होना स्वाभाविक है.अखिलेश यादव के झाड़-फूंक वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वह अमेरिका के पढ़े लिखे हैं अगर वह झाड़-फूंक में विश्वास करेंगे तो यह हताशा और निराशा है. उन्होंने कहा कि आज पूरा विपक्ष ओम प्रकाश राजभर को निशाने पर लिया है.


कहा- हम अति पिछड़ों की बात करते हैं


इसके साथ ही राजभर ने कहा कि हम अति पिछड़ों के लिए रोजगार की बात उठाते हैं, इसलिए लोग उनसे परेशान हैं. वहीं बनारस में हुए पोस्टर वार को लेकर उन्होंने कहा कि हम सोशल मीडिया पर देखते रहते हैं. लोग प्रधानमंत्री का भी लोग प्रचार करते है, ओमप्रकाश राजभर का प्रचार तो हो ही रहा है.संजय निषाद को लेकर उन्होंने बयान देते हुए कहा कि वो हमारे बड़े भाई हैं.


वह बीजेपी के मालिक नहीं है अपनी पार्टी के मालिक हैं. उन्होंने कहा कि वो अपनी पार्टी की बात करें तो अच्छी बात है उनका मत हो सकता है. वहीं ओमप्रकाश राजभर अपनी पार्टी का मालिक है


सपा की पद यात्रा को बताया खुद की उलब्धि


राजभर ने कहा कि 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश को चार भागों में बांट कर हम अपने संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं.प्रदेश के इन इलाकों में हम अपने संगठन को मजबूत करते रहे हैं और इन्हीं इलाकों से प्रदेश की सरकार बनती और बिगड़ती है.पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि ओमप्रकाश राजभर के द्वारा अखिलेश यादव को एसी में रहने के दिया गया था. वहीं अब 9 अगस्त को गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के पद यात्रा पर उन्होंने बताया कि यह ओमप्रकाश राजभर की उपलब्धि है.


इन मामलों में हुई यूपी सरकार की फजीहत, अब हटाए गए Lucknow और Kanpur के पुलिस कमिश्नर 


UP MLC Election 2022: यूपी एमएलसी चुनाव में कौन किस पर है भारी? जानिए- वोटिंग की प्रक्रिया और राजनीतिक समीकरण