UP Politics: उत्तर प्रदेश में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहते हैं. वहीं मंगलवार को दिए अपने बयान को लेकर ओम प्रकाश राजभर फिर से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, ओपी राजभर से जब पूछा गया कि क्या वे मुख्यमंत्री बनना चाहेंगे तो इसपर उन्होंने अपने मन की बात खुलकर बयां कर दी. तब सुभासपा प्रमुख ने कहा कि कौन ऐसा नहीं चाहता है, हर इंसान ऐसा प्रयास करता है. ओपी राजभर का ये बयान मऊ (Mau) में सावधान यात्रा के दौरान आया है. 


सुभासपा प्रमुख इन दिनों अपनी सावधान यात्रा के जरिए यूपी के विभिन्न जिलों में जा रहे हैं. इसी क्रम में वे मंगलवार को मऊ पहुंचे. जहां मीडिया ने उनसे मुख्यमंत्री बनने की इच्छाओं में प्रश्न किया तो उनकी मन की बात जुबां पर आ गई. ओपी राजभर ने अपने जवाब में कहा, "अच्छा आपको प्रधानमंत्री बनाया जाए तो क्या आप नहीं बनेंगे. कौन नहीं चाहता है? हर आदमी चाहता है."



बीजेपी के साथ जाने की भी चर्चा
दरअसल, ओपी राजभर बीते लंबे वक्त से समाजवादी पार्टी गठबंधन से अलग हो गए हैं. जबकि उनका रुख बीजेपी के प्रति नरम दिखा है. वहीं अखिलेश यादव के खिलाफ उनके जुबानी हमले जारी हैं. दूसरी और कई मौकों पर उन्हें सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते सुना गया है. जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वे बीजेपी के साथ आ सकते हैं.


वहीं बीते दिनों बलिया के एक कार्यक्रम में उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ भी मंच साझा किया था. तब ओपी राजभर को ब्रजेश पाठक ने अपना पुराना मित्र बता दिया था. जिसके बाद उनके बीजेपी के साथ गठबंधन की चर्चा और जोर पकड़ने लगी. इसी बीच अब उन्होंने मुख्यमंत्री बनने को लेकर बयान दिया है, जो काफी चर्चा में है. 


केशव प्रसाद मौर्य बोले- पसमांदा मुस्लिम समाज ने सब पर भरोसा करके देख लिया, अब BJP पर यकीन करके देखे