Keshav Prasad Maurya in Ayodhya: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) जमीनी तौर पर अपने को मजबूत रखने के लिए पार्टी का मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है. शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने वर्चुअली प्रदेश में 8 क्षेत्रीय कार्यालयों का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के दौरान अयोध्या (Ayodhya) के जिला दफ्तर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) मौजूद रहे. उन्होंने यहां बीजेपी के नए कार्यालयों से लेकर ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) और दंगाइओं पर खुलकर बात की.
अयोध्या में बीजेपी के नए दफ्तर का उद्घाटन
भारतीय जनता पार्टी 2024 के चुनावों को देखते हुए पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने का काम कर ररही है. इसी कड़ी में यूपी में बीजेपी के 8 नए कार्यालयों को उद्घाटन किया गया है. इन कार्यालयों को निर्माण पिछले 5 सालों से किया जा रहा था. व्यवस्थित सुविधाओं से युक्त इन क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए कार्यकर्ताओं के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाई जा सकेगी और अलग-अलग कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर सकेगी. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की और लगातार कान करने का आहवान किया.
ओम प्रकाश राजभर को लेकर कही ये बात
केशव मौर्य से जब सपा से नाराज चल रहे नेताओं को बीजेपी में जोड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले. पत्रकारों ने जब उनसे ओमप्रकाश राजभर को लेकर सवाल किया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी बहुत मजबूत है और तेजी से आगे बढ़ रही है इसलिए इस सवाल के जवाब का कोई मतलब नहीं है.
कानपुर के दंगाइयों पर भी सख्ती
दूसरी तरफ जब डिप्टी सीएम से कानपुर हिंसा को पूछा गया तो उन्होंने वहीं पुराना बयान दोहराया और कहा कि दंगा करने वालों को कोई माफी नहीं है. इस मामले की गहराई से जांच चल रही है जो भी दोषी होगा बक्शा नहीं जाएगा. अगर कोई दंगा करने की कोशिश करेगा तो ये समझ ले कि यूपी दंगामुक्त प्रदेश है. यहां दंगा करने वालों को कोई माफी नहीं है.
दूसरी तरफ जब डिप्टी सीएम से कानपुर हिंसा को पूछा गया तो उन्होंने वहीं पुराना बयान दोहराया और कहा कि दंगा करने वालों को कोई माफी नहीं है. इस मामले की गहराई से जांच चल रही है जो भी दोषी होगा बक्शा नहीं जाएगा. अगर कोई दंगा करने की कोशिश करेगा तो ये समझ ले कि यूपी दंगामुक्त प्रदेश है. यहां दंगा करने वालों को कोई माफी नहीं है.
ये भी पढ़ें-