UP Politics: यूपी में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) गठबंधन ने आगामी चुनाव को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसी बीच सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) ने बड़ा एलान कर दिया है. उन्होंने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान कहा है कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
सुभासपा प्रमुख ने अपने चुनाव लड़ने पर प्रतिक्रिया देत हुए कहा है कि वो अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को मौका देंगे. उन्होंने बाहुबली बृजेश सिंह के सुभासपा से चुनाव लड़ने पर कहा कि उन्होंने चंदौली और गाजीपुर सीट की मांग की है. सुभासपा सिंबल पर गाजीपुर या चंदौली से बृजेश सिंह चुनाव लड़ सकते हैं. बृजेश सिंह से उनकी बीते 16 फरवरी को बातचीत हुई है.
ओम प्रकाश राजभर ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अखिलेश यादव के शामिल होने से पहले कहा कि इस गठजोड़ का कोई मतलब नहीं है. पहले भी एक मंच पर आ चुके हैं. इंडि गठबंधन की हवा तो नीतीश कुमार जी पहले ही निकाल चुके हैं और अब बची हुई हवा जयंत चौधरी निकाल देंगे.
यूपी की सियासत से खुश ही सुभासपा नेता
बातचीत के दौरान सुभासपा प्रमुख ने कहा कि हम इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. हम यूपी की सियासत में ही खुश हैं. इससे पहले सुभासपा के मुखिया ने कहा था कि सपा में दो फाड़ हो चुके हैं. इसका एक हिस्सा हमारे साथ आ जाएगा. इसके कई नेता भी हमारे साथ जल्द ही आ जाएंगे.
जयंत के जाने के बाद अखिलेश का क्या होगा इस पर राजभर ने कहा था कि वह भगवान से कहेंगे कि उनको सदन से बुला लें. अकेले वह यहां क्या करेंगे. अपने मंत्री बनने के सवाल पर कहा कि विस्तार होने पर मंत्री जरूर बनेंगे. बता दें कि सुभासपा और बीजेपी के बीच बीते साल जुलाई में गठबंधन हुआ था.