News Building Inauguration: बसपा (BSP) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने रविवार को नये संसद भवन के उद्घाटन की शुभकामनाएं दी. वहीं दूसरी ओर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने भी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि यूपी के तमाम विपक्षी दलों ने उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के हाथों कराए जाने की मांग की.


बसपा प्रमुख ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘नये संसद भवन के आज किये गये उद्घाटन के लिए केंद्र को शुभकामनायें. इस नये संसद भवन का परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की मानवतावादी सोच तथा उनके बनाये गए पवित्र संविधान की नेक मंशा के हिसाब से देश एवं जनहित में सही व भरपूर इस्तेमाल हो, तो यह उचित होगा.’’


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने इन 16 सीटों को रेड जोन में रखा, बनाई जा रही है ये खास रणनीति


क्या दी प्रतिक्रिया?
वहीं ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "जब राष्ट्रपति का चुनाव था, यही विपक्ष के लोग एकजुट होकर द्रौपदी मुर्मू को वोट नहीं दिए और जब मैंने उन्हें वोट दिया, तब ये मुझे पर आरोप लगा रहे थे. ऐसे में आज इन लोगों पर कौन सी आफत आ गई है या सोच बदल गई है, विपक्ष को क्या हो गया है कि उन्हें अब दलित प्रेम दिखाई देने लगा."


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह दिल्‍ली में नये संसद भवन का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर ईश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ‘गणपति होमम्’ अनुष्ठान किया. प्रधानमंत्री ने ‘सेंगोल’ (राजदंड) को दंडवत प्रणाम किया और हाथ में पवित्र राजदंड लेकर तमिलनाडु के विभिन्न अधीनमों के पुजारियों का आशीर्वाद लिया.


बता दें कि इस उद्घाटन समारोह में बीएसपी के लगभग सभी सांसद शामिल हुए. हालांकि दानिश अली इस समारोह में नहीं पहुंचे थे. जबकि कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने इस उद्घाटन समारोह से दूरी बनाई है.