Om Prakash Rajbhar News: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मुखिया ओम प्रकाश राजभर आजकल काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में वो अपने पैतृक गांव रसड़ा पहुंचे जहां उन्होंने अपने बेटों के साथ माता-पिता के पैरों  में फूल चढ़ाए. 


ओम प्रकाश राजभर यूपी सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने पैतृक गांव रसड़ा पहुंचे, इस दौरान उनके दोनों बेटे अरविंद राजभर और अरुण राजभर भी मौजूद थे. राजभर ने अपने बेटों के साथ माता-पिता के पैरों में फूल चढ़ाए. 



माता-पिता के पैरों में चढ़ाए फूल
ओम प्रकाश राजभर माता-पिता के पैरों के पास जमीन पर बैठे दिखाई दिए. इस दौरान उनके बेटे दादा-दादी के साथ ओम प्रकाश राजभर के भी पैरों पर फूल चढ़ाते हुए दिखे. राजभर ने एनडीए गठबंधन में मिली एक घोसी सीट पर अपने बड़े बेटे अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाया है. ये सीट मुख्तार अंसारी का गढ़ मानी जाती है. पिछले चुनाव में यहां से बसपा के अतुल राय को जीत मिली थी.


यूपी सरकार में मंत्री बनने के बाद से ही ओम प्रकाश राजभर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए खुद को सीएम योगी के बाद सबसे ज्यादा पावरफुल बताया था, तो वहीं खुद को फिल्म शोले का गब्बर भी कहा. 


ओम प्रकाश राजभर ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि पूरे यूपी में कहीं भी कोई परेशानी होती है तो सीधा पीला गमछा पहनकर थाने जाओ, तुम्हारे चेहरे में दारोगा को ओम प्रकाश राजभर दिखेगा. उन्हें जाकर बताओ कि मंत्री जी ने भेजा है. 


राजभर ने कहा कि दारोगा, डीएम, एसपी में इतनी हिम्मत नहीं है कि हमसे फोन लगाकर पूछ लें कि आपने भेजा है या नहीं. अब हम सीएम योगी के बाद सबसे ज्यादा पॉवरफुल हैं. आपने फिल्म शोले का गब्बर देखा हैं तो मुझे भी गब्बर ही समझ लो. 


यूपी में लिंक एक्सप्रेसवे के जरिए पूर्वांचल से सीधे जुड़ेगा ये इलाका, सीएम योगी बोले- 'नए युग में होगा प्रवेश'