ओपी राजभर की पार्टी का जिला उपाध्यक्ष निकला वाहन चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने अखनपुरा मोड़ के पास घेराबंदी की और 6 आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने चोरों के पास से 6 मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
बलिया, एजेंसी। योगी सरकार में मंत्री रहे ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) का जिला उपाध्यक्ष वाहन चोर निकला। बलिया में सुभासपा के जिला उपाध्यक्ष श्रीभगवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया, ‘‘रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में सुभासपा के जिला उपाध्यक्ष श्रीभगवान समेत गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है।" पुलिस ने गिरोह के पास से चोरी की 6 मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। अधिकारी ने बताया कि श्रीभगवान इस गिरोह का सरगना है।
पुलिस ने बनाया था ये प्लान रसड़ा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि अखनपुरा मोड़ के पास कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिलें बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस ने अखनपुरा मोड़ के पास घेराबंदी की और 6 आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने चोरों के पास से 6 मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अंतर्जनपदीय गिरोह बलिया, गाजीपुर, मऊ तथा आजमगढ़ में वाहन चोरी की कई वारदात को अंजाम दे चुका है। बतादें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई वाली सुभासपा के प्रदेश में कुल चार विधायक हैं।