Tejashwi Yadav Remarks: बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर बिहार में उत्तर प्रदेश के अभ्यार्थी भी गुरुजी बन गए हैं. नौकरी मिलने के बाद शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बिहार में नौकरी मिलने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. तेजस्वी यादव के हमले का जवाब देने मैदान में बीजेपी की तरफ से एनडीए के गठबंधन सहयोगी और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर उतरे.


दोनों नेताओं ने जमकर एक दूसरे पर वार-पलटवार किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री बाबा योगी आदित्यनाथ लोगों से घंटी बजवाते हैं. नौकरी नहीं मिलने पर लोगों को बिहार आना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि घंटी बजाने से नौकरी नहीं मिलनेवाली है.


'मुख्यमंत्री बाबा लोगों से घंटी बजवाते हैं'


तेजस्वी यादव ने कहा कि मंदिर-मस्जिद करने से पेट नहीं भरता. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के झांसे में नहीं आने की नसीहत दी और कहा कि पूजा-पाठ दिखावे का नहीं होना चाहिए. भगवान में आस्था दिल का मामला है. बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी धर्म आपस में बैर रखना नहीं सिखाता है. टीके लगाके, भगवा पहनके और बकवास करने से नौकरी नहीं मिलती है. तेजस्वी यादव का इशारा रोजगार सृजन की तरफ था. 


ओपी राजभर ने तेजस्वी यादव को दिया तीखा जवाब


उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हमला का जवाब ओम प्रकाश राजभर ने दिया. उन्होंने बिहार में योग्य शिक्षक नहीं मिलने का हवाला दिया. सुभासपा प्रमुख ने कहा कि योग्य शिक्षकों की कमी की भरपाई दूसरे राज्यों से की जाएगी. ओम प्रकाश राजभर ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को चुनौती दे डाली.


उन्होंने कहा कि बिहार में योग्यता नहीं होने की वजह से उत्तर प्रदेश के युवाओं को नौकरी का मौका दिया गया. बता दें कि बिहार में पौने दो लाख शिक्षकों की भर्ती की गई है. डोमिसाइल नीति हटाकर नीतीश सरकार ने पूरे देश से युवाओं को शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने का रास्ता साफ कर दिया था. उत्तर प्रदेश के भी अभ्यार्थी भी बीपीएससी की तरफ से ली गई भर्ती परीक्षा पास कर बिहार में शिक्षक बने हैं. 


UP Vidhan Sabha Winter Session के पहले दिन खास रंग के कपड़े पहने दिखे सपा विधायक, अखिलेश यादव बोले- जनता ने हमें...