Omicron Alert in UP: कोविड के नए वैरिएंट की दहशत के बीच स्क्रीनिंग से लेकर टेस्टिंग तक की कार्रवाई तेज कर दी गयी है. पूरा शासन, प्रशासन, स्वास्थ्य महकमा एक बार फिर वैसे ही एक्टिव है जैसा कुछ समय पहले तक कोविड के मामले में था. प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक सतर्कता बढ़ा दी गयी है. यूपी के डीजी हेल्थ डॉ वेदब्रत ने बताया कि प्रदेश में एक बार फिर से रोजाना दो से ढाई लाख सैंपल टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल ये संख्या कम होकर डेढ़ लाख तक आ गयी थी.


यूपी में कोरोना को लेकर गाइडलाइन
उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है. डीजी हेल्थ ने बताया कि कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन कराने और वैक्सीनशन पर जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा फोकस टेस्टिंग भी शुरु कर दी गयी है जिसमे शिक्षण संस्थानों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, चिकित्सा संस्थानों में कर्मियों की जाँच की जा रही है. एयरपोर्ट को लेकर केंद्र के निर्देश के अनुसार जो देश खतरे के दायरे में हैं वहां से आने वाले हर यात्री की RTPCR जांच के निर्देश दिए गए हैं. जबकि जो देश फिलहाल खतरे से बाहर हैं वहां से आने वाले यात्रियों में 5 फीसदी की रैंडम सैंपल टेस्ट किया जा रहा है. विदेश से आने वाला कोई यात्री अगर कोविड पॉजिटिव मिलता है तो आइसोलेशन में रहेगा. लेकिन अगर नेगेटिव आता है तो भी होम क्वारन्टीन में रहना होगा. उसकी 8वें दिन फिर जांच होगी. उसमे भी नेगेटिव आने पर क्वारन्टीन खत्म होगा. लखनऊ और वाराणसी में अंतराष्ट्रीय फ्लाइट्स आती है इसलिए आइसोलेशन के लिए अलग से चिकित्सालय चिन्हित किये गए हैं.


500 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट सक्रिय


डीजी हेल्थ ने बताया कि प्रदेश में 500 से ऊपर ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हैं. सभी सीएमओ को निर्देश दिए हैं की इन्हें नियमित चलाये, कंसेंट्रेटर की व्यवस्था रखें. इसके साथ ही जो पहले से चिन्हित कोविड असप्ताल थे वहां स्टाफ की ट्रेनिंग करायी जा रही है. अब तक 2 मॉक ड्रिल हो चुकी है. जल्द 1 और मॉक ड्रिल प्रस्तावित है. विदेश से जो भी आएगा उनकी सूचना स्वास्थ्य विभाग कों प्रदेश स्तर पर भी दी जाएगी. यहां से संबंधित जिलों को जानकारी देंगे. डीजी हेल्थ ने कहा की सोशल डिस्टेसिंग, मास्क को लेकर निर्देश दिए जा रहे हैं. लोगों से अपील कर रहे हैं की बंद भीड़ से बचें.


ओमिक्रॉन वायरस के लक्षण
झुकाम


बुखार


गले में खराश


खासी


बदन दर्द


सिर दर्द


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: सपा नेता ने कहा, चुनाव में वोट मांगने आए बीजेपी नेताओं को बेलन से बाहर का रास्ता दिखाएंगी महिलाएं


Shravasti News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे राप्ती नहर परियोजना का उद्घाटन, जानिए यूपी के कितने जिलों को होगा फायदा