Uttarakhand Omicron Cases: उत्तराखंड में ओमिक्रोन के तीन नए मामले आए सामने, बढ़कर चार हुई संक्रमितों की संख्या
Omicron Cases: उत्तराखंड में ओमिक्रोन से संक्रमण का पहला मामला देहरादून में सामने आया था. स्कॉटलैंड से लौटी एक 23 वर्षीया महिला के नमूने की जांच में उसके ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
Omicron cases in Uttarakhand: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में ओमिक्रोन के तीन नए मामले सामने आए हैं. राज्य में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमिक्रोन से संक्रमण का पहला मामला देहरादून में सामने आया था. स्कॉटलैंड से लौटी एक 23 वर्षीया महिला के नमूने की जांच में उसके ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इससे पहले यूपी, दिल्ली और मध्य प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू का लगाया जा चुका है.
19 राज्यों में अब तक ओमिक्रोन से 578 लोग संक्रमित पाए गए हैं
कोरोना के खतरे के बीच देश में नए वैरिएंट के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश के 19 राज्यों में अब तक ओमिक्रोन से 578 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 27 दिसंबर यानी आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 578 ओमिक्रोन को मामले दर्ज किए गए हैं और इनमें से 151 लोग स्वस्थ भी हो गए हैं.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: मायावती ने किए संगठन में बड़े बदलाव, राजेन्द्र गौतम को बनाया लखनऊ का जिलाध्यक्ष