Omicron Variant: कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी से इजाफा हो रहा है. देश के पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने को हैं, ऐसे में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामलों के बढ़ेने से चुनाव को कुछ समय के लिए टालने की मांग उठने लगी है. आइये, जानते हैं कि चुनावी राज्यों में अभी कितने एक्टिव केस हैं.



  • उत्तर प्रदेश में 392 मामले

  • उत्तराखंड में 227 मामले

  • पंजाब में 390 मामले

  • गोवा में 535 मामले

  • मणिपुर में 180 मामले


जानिए चुनावी में राज्यों में ओमिक्रोन के मामले हैं?



  • उत्तर प्रदेश में 3 मामले

  • उत्तराखंड में 4 मामले

  • पंजाब में अभी एक भी मामले नहीं हैं   

  • गोवा में 1 मामला

  • मणिपुर में 1 मामला


यूपी में बीते 24 घंटे में मिले 80 नए मरीज


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी में बीते 24 घंटे में 80 नए मरीज मिले हैं. गौरतलब है कि इतनी बड़ी संख्या में करीब छह माह बाद मरीज मिले हैं. वहीं 11 लोग कोविड को मात देने में कामयाब रहे हैं. इसी के साथ प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 392 हो गया है. बता दें कि बीते 24 घंटे में की गई 19,3896 सैंपल की जांच में 80 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. प्रदेश में ओमिक्रोन का तीसरा मामला सिद्धार्थनगर जिले में मिला है. यहां यूके से लौटा शख्स संक्रमित पाया गया है.


पिछले 24 घंटे में देश में आए इतने मामले


बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार 195 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि पिछले 24 घंटों में 7 हजार 347 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख 51 हजार 292 हो गई है.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: राकेश टिकैत ने BJP को लेकर दिया ये बड़ा बयान, कहा- विपक्ष का तो पता नहीं लेकिन बीजेपी...


UP Election 2022: अमित शाह के ABCD वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, बताया ये नया मतलब