UP News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) आज अलीगढ़ (Aligarh) पहुंचे, जहां पीएम मोदी (PM Modi) के बतौर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री शासन के 20 साल पूरे होने पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मोदी@20 नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में बीजेपी (BJP) के तमाम पदाधिकारियों समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान मौर्य ने सपा से अलग हुए ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से ईडी की पूछताछ को लेकर खुलकर बात की.
क्या बीजेपी में शामिल होंगे राजभर
केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि बीजेपी 2014 से भी बड़ी विजय 2024 में हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से सरकार बनेगी. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी. वहीं जब उनसे सपा गठबंधन से अलग हुए ओम प्रकाश राजभर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अभी मजबूत हैं. हमें किसी की जरुरत नहीं है. जिनको आना-जाना होगा तो पार्टी इस पर विचार करेगी. ये हमारा विषय नहीं है.
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पर कही ये बात
डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर भी जोरदार हमला किया और ईडी के सामने सोनिया की पेशी मामले पर कहा कि जो जांच एजेंसी है वह जांच करेगी. जो दोषी है वह जेल जाएगा. राहुल के विरोध करने पर कहा कि उनको अधिकार है, इसलिए वो विरोध कर रहे हैं. वो भ्रष्टाचार के मामले में बचने के लिए विरोध करने का रास्ता अपनाते हैं जो गलत है. भ्रष्टाचार का आरोप है तो जांच एजेंसी की जांच का सामना करना चाहिए. वह तो जांच में उन पर आंच न आने पाए इसलिए पार्टी को बीच में लाकर खड़ा करते हैं. भ्रष्टाचार करोगे तो कार्रवाई से आपको कोई बचा नहीं पाएगा.
इस कार्यक्रम के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की और कहा कि पूरी दुनिया में पीएम मोदी अकेले ऐसे शासक है जिन्होंने रिकॉर्ड बनाने का काम किया है. 20 साल से अधिक समय से सत्ता में रहते हुए उन्होंने 1 दिन भी अवकाश ग्रहण नहीं किया है. ऐसे नेतृत्व करने वाले मोदी जी का लक्ष्य भारत माता के लिए भारत वासियों के लिए हैं. आज करोड़ों लोग देश सेवा के लिए उन्हें अपना आदर्श मानता है.
ये भी पढ़ें-