Om Prakash Rajbhar Comment On Akhilesh Yadav: यूपी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लोगों से मिलने और जनता के बीच जाने की नसीहत दी है. राजभर ने कहा कि सपा के नेता जब उनसे मिलते हैं तो वो अपने नेता को घर से बाहर निकलकर पार्टी को मजबूत करने के लिए जनता से मिलने के लिए कहते हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश को लोगों से मिलने के लिए बैठकें करनी चाहिए. 


ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश को दी नसीहत


न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता जब मुझसे मिलते हैं तो वो कहते हैं कि मैं उनके नेता को घर से बाहर निकलने और जनता से बात करने के लिए कहूं. मैं बस वही कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैंने यहीं कहा है कि अखिलेश यादव को घर से बाहर निकलना चाहिए, लोगों से मिलना चाहिए. उन्होंने आम लोगों से मुलाकात करने के लिए बैठकों की एक श्रंखला शुरू करनी चाहिए, पार्टी को मजबूत करने कि लिए इसकी जरूरत है. 



UP Politics: बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भर्ती को लेकर अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल कहा- कहीं देर न हो जाए..


अखिलेश को जनता से मिलने की सलाह


इससे पहले भी ओपी राजभर ने कहा था कि अखिलेश यादव को एसी की हवा की आदत हो गई है. उनकी पार्टी के कार्यकर्ता शिकायत करते हैं कि वो किसी से भी नहीं मिलते हैं. इसके साथ ही उन्होंने नवरत्नों को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि उनके बीच घिरे रहने की वजह से ही वो यूपी विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाए. राजभर ने कहा कि अखिलेश उनके बयान को अन्यथा नहीं लेंगे, क्योंकि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है. 


यूपी विधानसभा चुनाव में ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. इन चुनाव में उनकी पार्टी को 6 सीटें मिली थी. 


ये भी पढ़ें-


UP Budget Session 2022: यूपी में बजट सत्र के पहले दिन जोरदार हंगामा, हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर सपा विधायकों ने की नारेबाजी