Om Prakash Rajbhar Comment On Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी से गठबंधन टूटने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर और भी तीखे हमले कर रहे हैं. जौनपुर में पत्रकारों से बात करते हुए राजभर ने कहा कि हम गलत हैं लेकिन शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) तो उनके चाचा है. उन्होंने अपर्णा यादव (Aparna Yadav) का भी जिक्र किया और कहा कि अखिलेश तो अपने परिवार को नहीं संभाल पा रहे हैं तो वो हमें क्या संभालेंगे.


ओमप्रकाश राजभर का बड़ा हमला


जौनपुर में पत्रकारों से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया और कहा कि ठीक है हम गलत हो सकते हैं लेकिन शिवपाल सिंह यादव तो उनके चाचा है. वो अपने चाचा को नहीं संभाल पा रहे हैं. अपर्णा यादव जो उनकी भाभी हैं उनको भी नहीं संभाल पा रहे हैं. उन्होंने अखिलेश पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब वो अपने परिवार को ही नहीं संभाल पा रहे हैं तो वो हमें क्या संभालेंगे. जब पत्रकारों ने उनसे कहा कि ये सब जानने के बाद भी आप सपा के साथ क्यों गए तो उन्होंने कहा कि आदमी कई बार जानकर भी जहर खा लेता है.



सपा और सुभासपा का गठबंधन टूटा


दरअसल, शनिवार को सपा और सुभासपा के बीच पिछले कई दिनों से चल रहे सियासी ड्रामे का पटापेक्ष हो गया था जब समाजवादी पार्टी ने लिखित पत्र के जरिए सुभासपा से गठबंधन तोड़ दिया और उन्हे साफ शब्दों में वहां जाने को कह दिया जहां उनका सम्मान हो. यही नहीं सपा ने उन पर बीजेपी का सहयोग करने का भी आरोप लगाया. जिसके कुछ समय बाद ही ओम प्रकाश राजभर ने भी सपा से तलाक को मंजूर कर लिया था.


हर चुनाव के बाद सपा गठबंधन में हो रहा 'तलाक', बीजेपी के खिलाफ मजबूत विपक्ष बनाने में फेल हो रहे अखिलेश यादव


सपा और सुभासपा के बीच यूपी विधानसभा चुनाव में हार के बाद ही तनाव शुरू हो गया था. लेकिन ये खिंचाव उस वक्त और बढ़ गया जब आजमगढ़ उपचुनाव में सपा को हार का सामना करना पड़ा. ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर एसी कमरे में बंद रहने का आरोप लगाया, जिसके बाद सपा अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें किसी के सुझाव की जरुरत नहीं है. 


ये भी पढ़ें -