UP Election 2022: यूपी के बलिया में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने सपा के एमएलसी के बीजेपी में शामिल होने को लेकर बीजेपी पर तंज कैसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास नेता और कार्यकर्ता नहीं है. ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अभी बीजेपी के साथ रहने वाले एक नेता ने बताया कि भगवान राम राजा दशरथ के पुत्र नहीं थे. इस पर तो देश मे बवाल हो जाना चाहिए. उसे पार्टी से निकाल देना चाहिए और उससे गठबंधन तोड़ लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की?


यूपी के बलिया के महतवार में आयोजित चौहान सम्मेलन में पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि 2017 से जो बीजेपी एमएलसी जॉइन किए हैं, साल 2017 से मौके की तलाश में थे कि कहां हमारा जुगाड़ सेट होगा. जो एमएलसी चुने गए हैं वह पुराने प्रधान चुने हैं, नए प्रधान नहीं. इसमें 90% बदल गए हैं. बीजेपी के पास नेता नहीं है. 


बीजेपी में शामिल हुए सपा के चार एमएलसी 


बता दें कि चुनावी मौसम में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दिया है. विधान परिषद के 4 सदस्यों यानी एमएलसी ने सपा का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया. पश्चिमी यूपी से नरेंद्र भाटी, बलिया से रविशंकर सिंह, गोरखपुर से सीपी चंद और जालौन से एमएलसी रमा निरंजन ने अपने पति आरपी निरंजन के साथ बीजेपी की सदस्यता ली. बीजेपी कार्यालय पर आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा मौजूद रहे. 


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: यूपी में बीजेपी के लिए राष्ट्रवादी माहौल बनाएगा आरएसएस, तिरंगा यात्रा और वंदे मातरम का सामूहिक गायन होगा


Uttarakhand Election 2022: क्या उत्तराखंड दौरे पर आ रहे अरविंद केजरीवाल मां गंगा से नहीं लेंगे आशीर्वाद? विपक्ष ने उठाया सवाल