विकास गुप्ता सिद्धार्थ शुक्ला का कनेक्शन बनकर घर में आए थे। जब विकास घर के अंदर थे तब भी उनकी सिद्धार्थ के साथ अच्छी बॉन्डिंग थी। विकास शहनाज को काफी पसंद करते हैं। अब घर से बाहर आने के बाद विकास ने सिद्धार्थ और शहनाज की बॉन्डिंग पर अपनी बात रखी है।
विकास गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की एक बहुत ही प्यारी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है "They Both Are Sidnaaz, इन दोनों का ये सफर बस खत्म होने को है। कुछ दिन कुछ लम्हे सब देख पाओगे की ये जिंदगियां कहां तक जा पायीं। ये साथ हैं। क्या इनका हाथ एक दूसरे के साथ है। फिर आ जाएगी ये दुनिया और दुनियादारी। जब तक साथ हैं। खुश रह लो। असली इम्तिहान तो 15 के बाद है।
इस पोस्ट से साफ झलक रहा है कि ये बिग बॉस के फाइनल के बाद ही पता लगेगा कि शहनाज और सिद्धार्थ के बीच का क्यूट रिश्ता रहेगा या नहीं। बीते एपिसोड में रश्मि देसाई को एलीट क्लब की मेम्बरशिप मिल गई है और असीम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला के बाद रश्मि देसाई इलीट क्लब की तीसरी मेम्बर बन गई हैं।