UP By-Election 2023: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में चुनावी जंग तेज हो चुकी है. आए दिन हम सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं को एक दूसरे पर आरोप लगाते देखते हैं. इस बीच चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधते गरीबों का हक मारने वाला जहरीला काला नाग बताया है.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गरीबों और पिछड़ों को कभी आगे बढ़ाने के लिए प्रयास नहीं किया. उन्होंने कहा कि दूसरे के हक पर वह जहरीले काले नाग की तरह फन फैलाए हुए बैठे हैं. फिलहाल  केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. इस पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बयान पर पलटवार किया है.


सपा ने किया डिप्टी सीएम के बयान पर पलटवार


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह तो खुद ही भीख की मांगी हुई कुर्सी पर बैठे हुए हैं. इसके साथ ही राजीव राय ने कहा कि पार्टी में उनकी तो कोई सुनता नहीं है और वहीं इसी तरीके से बयान बाजी करते हुए घूमते हैं. इसके साथ ही राजीव राय ने कहा कि कोबरा शंकर जी के गले का हार है. जो जिस तरीके का होता है उसको उसी ही तरीके का नजर आता है.


केशव प्रसाद मौर्य के बारे में राजीव राय ने कहा कि उनका काम ही है सुबह से लेकर शाम तक जहर उगलना क्योंकि उनको तो कोई नोटिस नहीं करता है. राजीव राय ने केशव मौर्य के लिए कहा कि सिराथू से दुत्कार कर भगाये हुए भीख मंगे कुर्सी पर बैठे हुए हैं, इसलिए उनको वहीं नजर आता है. 


गठबंधन कर बीजेपी भी भीख मांग रही


सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय ने आगे कहा कि अगर समर्थन मांगना भीख है तो योगी-मोदी से कह दीजिए की 26 पार्टियों का जिसका एक भी सांसद और विधायक नहीं है. उसको अपने साथ लेने के लिए क्यों परेशान है. सपा प्रवक्ता ने ऊर्जा मंत्री के बयान पर की विपक्ष की 26 पार्टीयों का इंडिया गठबंधन को एक फ्यूज बल्ब का झालर वाला समूह बताए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी.


उन्होंने कहा कि योगी-मोदी और अमित शाह जी से पूछिए 38 दलों का गठबंधन बनाने के लिए 26 ऐसी पार्टियों के साथ गठबंधन क्यों किए हुए हैं, जिनका एक भी सदस्य सांसद या विधायक नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि आपने भी गठबंधन किया है और आप भी भीख मांग रहे हैं. सपा प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा की बीजेपी के लिए कोई सगा नहीं है, जिसको बीजेपी ने ठगा नहीं है. सपा प्रवक्ता ने बीजेपी की तुलना हिटलर और मुसोलिनी से करते हुए कहा कि उनको भी लगता था की पूरी दुनिया उनकी ही सुन रही है, उसी तरह से बीजेपी को भी लग रहा है कि सब उसी की ही सुन रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः 
Ghosi Bypoll 2023: अखिलेश यादव की 'कोबरा' से तुलना पर सपा का केशव मौर्य पर पलटवार, कहा- 'खुद भीख की मांगी हुई...'