नई दिल्ली, प्रीति अत्री। देवानंद कहें या देव साहब... जब उनकी बात होती है तो याद आता है कि उनके लिए लड़कियां अपनी जान तक देती थीं...26 सितंबर को उनका जन्म हुआ था... बेहद गरीब परिवार से आने वाले देवानंद ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अमिट छाप छोड़ी... उनकी अदाकारी से लेकर अधूरी प्रेम कहानी तक... हर किस्से मशहूर हैं...।


 


फिल्मी जगत का ऑल टाइम स्टार...बॉलीवुड के सदाबहार और पहले रोमांटिक हीरो देव आनंद... जिनकी 26 सितंबर को 96वीं जयंती है...देव आनंद जितना अपनी दिलकश अदाओं के लिए हसिनाओं के चहेते थे उतना ही अपने रोमांस को लेकर भी वो सुर्खियों में रहते थे...उनका जादू ऐसा था कि लड़कियां पागल हो चुकी थीं... उनकी एक झलक के लिए लोग बेताब रहा करते थे..



बॉलीवुड में लिजेंड और कोहिनूर देवसाहब को ही माना जाता है... एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर इन सब कामों में उन्हें महारत हासिल थीं...देव साहब ने फिल्मी करियर की शुरुआत सन 1946 में फिल्म 'हम एक हैं' फिल्म से की...देवानंद फिल्म में हीरो बने लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए...लेकिन फिल्मी दुनिया में कदम रखने के दो साल बाद देवानंद साहब की साल 1948 में आई 'जिद्दी' फिल्म ने करिश्मा कर दिखाया...ये पहली फिल्म थी जिसने देव साहब के करियर को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया...।



इसके बाद तो देव साहब ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं...साल 1951 में फिल्म बाजी में देवानंद गीता बाली और कल्पना कार्तिक के साथ नजर आए...


रील लाइफ से हटकर देव साहब की रियल लाइफ की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है...उनके अधूरे इश्क की कहानी भी उनकी तरह ही अनोखी है... देव आनंद का पहला प्यार सुरैया थीं... फिल्म की शूटिंग के वक्त दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा था...लेकिन देव साहब की लव स्टोरी में दोनों के धर्म ऐसे आड़े आया... कि सुरैया की नानी ने शादी को नामंजूरी दी... क्योंकि देवानंद हिंदू थे और सुरैया मुस्लिम..इसके बाद देव और सुरैया ने कोशिशें काफी की लेकिन उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई... दोनों अपने अपने रास्ते चल दिए...



देवानंद साहब उस दौर में आजाद हिंदुस्तान के सबसे मशहूर हीरो थे... साल 1954 में उनकी फिल्म टैक्सी ड्राइवर ने भी फैंस का दिल जीत लिया... और यहीं सुरैया के प्यार से हटकर देव साहब अपनी नई हीरोइन कल्पना कार्तिक के प्यार में गिरफ्तार हो गए.... एक दिन लंच ब्रेक में ही दोनों ने शादी कर ली. कल्पना आखिरी दम तक देव आनंद की पत्नी रहीं.



सुपरस्टार और उनकी हीरोइन की लव स्टोरी हिट रही... इसके बाद देव साहब की जब फिल्म आई नौ दो ग्यारह तो उन्होंने कल्पना के साथ बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखा दिया...ये वक्त था साल 1957 का..।
लेकिन देवानंद साहब की अगली फिल्म तक काफी विवाद हो चुका था... जब 1958 में उनकी फिल्म काला पानी आई तो देव साहब ब्लैक कोट के लिए काफी चर्चा में रहे.... फिल्म तो हिट रही लेकिन कोर्ट ने पब्लिक प्लेस में उनके ब्लैक कोट पहनने पर रोक लगा दी थी... क्योंकि उनके ब्लैक कोट का जादू कुछ ऐसा था कि लड़कियों सुसाइड तक करने लगी थीं...।



देवानंद साहब डबल रोल के किरदार में भी फिट रहे... बात 1961 की है जब उनकी फिल्म हम दोनों आई...और बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाई...।
इसके बाद देव साहब की फिल्म का ये गाना काफी पॉपुलर हुआ...



ये गाना 1963 में आई फिल्म तेरे घर के सामने का था... इसके बाद भी उनका जलवा बरकरार रहा... 1970 में देवानंद और हेमा की जोड़ी सुपरहिट रही...
फिल्म जॉनमी मेरा नाम वो फिल्म थी... जो 70 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म थी...।देव साहब ने हर तरह की फिल्मों में काम किया... उनकी एक फिल्म थी गाइड... जिसे 42 साल बाद कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था... और ये गाइड फिल्म ... इस इंडस्ट्री की मास्टरपीस साबित हुई...और जब देव साहब की मंजिल फिल्म आई... तो उनके अलग अवतार ने धमाल मचा दिया...फिल्म 17 पॉजिशन पर रही और उस दौर में भी करीब सात लाख 60 हजार की कमाई की थी...।



बॉलीवुड में फैशन आइकन बनकर रहे


देवानंद का जन्म 26 सितंबर 1923 को हुआ था... देव साहब पंजाब के शंकरगढ़ में जन्मे थे जो जगह बंटवारे के बाद पाकिस्तान के क्षेत्र में है... उन्होंने सरकारी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कीदेव साहब आगे भी पढ़ाई करना चाहते थे.. लेकिन पैसे की कमी थी... घर की मजबूरियों के चलते देव साहब 30 रुपये लेकर पैसा कमाने मुंबई आए और किस्मत ने उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया...जिंदगी के आखिरी पड़ाव में भी देव साहब के चाहने वालों की कमी नहीं रही... 3 दिसंबर 2011 वो तारीख थी जब पूरा हिंदुस्तान सो रहा था और एवरग्रीन सितारा 88 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुका था... लंदन में कर्डियक अटैक से उनका निधन हुआ था... और फिल्म जगत के इस नगीने को जाने के गम में देश में सन्नाटा रहा...



आजादी के वक्त से देव साहब जब तक रहे तब तक सदाबहार हीरो रहे... और अब वो इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन फिल्मी जगह के इतिहास में हमेशा अमर रहेंगे...।


यह भी पढ़ेंः


तापसी और भूमि की फिल्म पर इन बॉलीवुड सितारों का हमला

आखिर किस फिल्म की तैयारियों में लगे हुए हैं सैफ, घटाया 11 किलो वजन