एक्सप्लोरर
Advertisement
पीलीभीत: 2 महीनों से परिजनों से नहीं मिले कैदी, अब वीडियो कॉलिंग से कर सकेंगे बात
पीलीभीत जिला कारागार में बंद कैदी कोरोना संकट काल के कारण लागू लॉकडाउन में पिछले दो महीनों से अपने परिजनों से नहीं मिले हैं. अब वो वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने परिजनों से बात कर सकेंगे.
पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत में जेल अधीक्षक ने जिला कारागार में सजा काट रहे कैदियों के लिए वीडियो कॉल के जरिये उनके परिजनों से बात कराने की शुरुआत की है. जेल अधीक्षक का साफ तौर पर कहना है कि यूपी जेल अधीक्षक के निर्देश पर कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के चलते संक्रमण के खतरे को देखते हुए बंदियों से मिलाई पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी थी, लेकिन अब से वीडियो कॉलिंग के जरिये वे अपने परिजनों से बात कर सकेंगे.
ये तस्वीरें यूपी के पीलीभीत के जिला कारागार की हैं, यहां यूपी जेल अधीक्षक के निर्देश पर पीलीभीत जेल अधीक्षक अनूप मानव शास्त्री ने जेल में सजा काट रहे बंदियों को वीडियो कॉलिंग के जरिये उनके परिजनों से बात करवाई. महामारी काल में बीते करीब दो माह से जेल में बंदियों से उनके परिजनों की मिलाई पर रोक लगा लगी हुई है, जिसके बाद से जेल मे सजा काट रहे कैदियों से लोग नहीं मिल पा रहे थे. अब ऐसा नहीं है. आप वीडियो कॉलिंग के जरिये जिला कारागर में सजा काट रहे कैदिों से बात कर सकेंगे. नियमानुसार गूगल हैंगिंग के माध्यम से जारी मेल पर आधार कार्ड के साथ प्रार्थना पत्र लगाकर बात हो सकेगी.
जेल अधीक्षक अनूप मानव शासत्री का कहना है कि यूपी जेल अधीक्षक के निर्देश के बाद उनकी जेल में बंदियों को उनके परिजनों से वीडियो कॉलिंग के जरिये बात कराई जा सकेगी. इससे न तो जेल में आने वालों से संक्रमण का खतरा बढ़ेगा और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी सही तरह से हो पाएगा. अन्य जिलों की जेलों में संक्रमण मिलने के बाद से जिला कारागार पीलीभीत में खास एतिहायत बरती जा रही है. जिसके चलते जेल में भी कैदियों की टेस्टिंग लगातार की जा रही है.
अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद पीलीभीत जिला जेल में सुरक्षा भी खास तौर पर बढ़ा दी गई है. जिसके चलते उनके स्टाफ को भी अब जेल में बिना मास्क, सेनेटाइजर के जेल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रखा गया है. वहीं जेल के दो मुख्य गेटों को बंद करवा दिया गया है, जिसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion