World Wrestling Suspend WFI Membership: विश्व कुश्ती संघ ने भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता को 24 अगस्त को समाप्त कर दिया. विश्व कुश्ती संघ के इस फैसले ने भारतीय पहलवानों के मुश्किल खड़ी कर दी है. इसके कारण भारतीय पहलवान देश के झंडे के अंतर्गत हिस्सा नहीं ले सकेंगे. विश्व कुश्ती संघ ने यह फैसला WFI के चुनाव नहीं होने की वजह से लिया. जिसके चलते अब 16 सितंबर से होनी वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय कुश्ती खिलाड़ियों को ओलंपिक क्वालीफाइंग विश्व चैंपियनशिप में न्यूट्रल एथलीट के तौर पर हिस्सा लेना होगा.


भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का कार्यकाल खत्म होने के बाद 45 दिनों के अंदर चुनाव न होने के चलते भारतीय कुश्ती खिलाड़ियों को इस स्थिति से गुजरना पड़ रहा है. इस पर बोलते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने इसे देश के लिए सबसे बड़ा आघात बताया है. उनका कहना है कि ऐसा देश के इतिहास में पहली बार हुआ है, इसलिए वह प्रार्थना करते हैं कि देश जल्दी ही इस आघात से बाहर निकले.


बृजभूषण ने बताया बड़ा आघात


बीजेपी सांसद और पूर्व अध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ बृजभूषण शरण सिंह ने कहा 'यह देश के लिए बहुत बड़ा आघात है, भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है की जो हमारा इंटरनेशनल संगठन है. उसने भारतीय कुश्ती संघ को भंग किया है, यह बहुत बड़ा आघात है और मैं यहीं प्रार्थना करूंगा कि देश जल्दी ही इस आघात से बाहर निकले.'


कजरी महोत्सव में शामिल हुए बृजभूषण


बृजभूषण शरण सिंह अयोध्या में कजरी महोत्सव में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम के दौरान वह संगीत के रंग में डूबे नजर आए. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि 'शिक्षा, खेल के क्षेत्र में उन्होंने बहुत कुछ किया लेकिन एक ही अफसोस रह गया कि गीत-संगीत के लिए कुछ नहीं कर पाए.' बृजभूषण ने अपने आप को मंच पर बाथरूम सिंगर बताया और कहा उन्हें सुर ताल का ज्ञान नहीं है. 


यह भी पढ़ेंः
Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव की वोटिंग से पहले शिवपाल यादव का बड़ा दावा, ओम प्रकाश राजभर पर कसा तंज