बॉलीवुड में अपनी दमदार अदाकारी से लाखों दिलों को अपने नाम करने वाले सुनील दत्त को गुजरे 15 साल हो गए हैं, लेकिन उनके बेटे संजय दत्त अपने पिता को याद कर आज भावुक हो गए। जी हाँ, ऐसे में आज यानी 25 मई को सुनील दत्त की 15वीं पुण्यतिथि है। वहीं संजय ने पिता को याद करते हुए एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। जिसमें संजय अपने पिता के साथ कई फोटो में नजर आ रहे हैं।
संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ पुरानी फोटो को शेयर किया और संजय दत्त ने लिखा, 'अगर आप मेरे साथ हो तो मुझे पता है कि किसी चीज को लेकर मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं। मेरा हमेशा साथ देने के लिए शुक्रिया। आपको आज, हर दिन याद करता हूं डैड।'
सुनील दत्त का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ था और निधन से महज 12 दिन बाद ही 6 जून को उनका 76वां जन्मदिन था। वहीं सुनील दत्त संजय को बहुत चाहते थे और अपने बेटे के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया था। वैसे संजय अपनी मां और अपने पिता के बहुत करीब थे।
सुनील दत्त एक ऐसे कलाकार रहे, जो राजनीति में सबसे सक्सेसफुल माने जाते हैं। आपको बता दें, अभिनेता सुनील दत्त ने अपना पहला चुनाव 1984 में मशहूर वकील राम जेठमलानी के खिलाफ लड़ा था। इस चुनाव में अभिनेता सुनील दत्त ने जेठमलानी को शिकस्त दी। सुनील दत्त पांच बार सांसद रहे, 2004 में उन्हें खेल और युवा मामलों का मंत्री भी बनाया गया था।