लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई भगवान भरोसे चल रही है. प्रदेश में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी कमी है. हालांकि योगी सरकार का दावा है कि ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवा की कोई कमी नहीं है. एबीपी न्यूज ने प्रदेश के चार शहरों नोएडा, लखनऊ, कानपुर और मेरठ में योगी सरकार के इस दावे की पड़ताल की है.


नोएडा
नोएडा में प्रवीण ने बताया कि वह रेमेडेसिविर इंजेक्शन लेने दिल्ली से आया है लेकिन उसका कहना है कि उन्हें कोई इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा. वहीं एक अन्य शख्स ने बताया कि वो गाजियाबाद से आया है, कल रात भी आया था अब फिर सुबह आया लेकिन अभी तक इंजेक्शन नहीं मिला है. शख्स ने सीएमओ को फोन मिलाया तो उन्होंने पूछा की कहां के लिए आपको चाहिए, उन्होंने कहा गाजियाबाद के लिए तो जवाब दिया कि फिर नहीं मिलेगी और मेरे सामने दो लोगों को इंजेक्शन दिया है.


लखनऊ
बात लखनऊ की करें तो यहां गैस एजेंसियों के बाहर ऑक्सीजन की लंबी लाइन लगी हैं. लोगों ने जो बताया उससे यही निकलता है कि सरकार का दावा है कि सब चंगा है लेकिन जनता अलग ही सच्चाई बयां कर रही है. यहां कई लोगों ने बताया कि लाख कोशिशों के बाद उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है.


कानपुर
कानपुर की कहानी भी कुछ अलग नहीं थी. अख्तर कमाल ने बताया कि उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है और न ही इंजेक्शन. उन्होंने बताया कि उनका मरीज गंभीर है. वहीं स्थानीय निवासी दीपक ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है, जबकि इंजेक्शन एंडवास में देने पर भी नहीं मिला.


मेरठ
यहां भी लोगों ने यही बताया कि ऑक्सीजन और रेमेडेसिविर इंजेक्शन मिलने में बहुत दिक्कतें आ रही हैं.


योगी सरकार के फैसलों का दिखने लगा असर 
यूपी में हाल ही में तेजी से कोरोना केस बढ़े हैं. जिसके बाद योगी सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू जैसे फैसले लिए. जिनका असर दिखने भी लगा है. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, “विगत 24 घंटों में प्रदेश में 35,614 नए कोविड संक्रमित केस आए हैं, जबकि कल यह संख्या 38,055 थी. आज 25,633 लोग उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए हैं, कल यह संख्या 23,231 थी.”


मुख्यमंत्री ने लिखा, “स्पष्ट है कि Infection rate नीचे आ रहा है और Recovery rate बढ़ रहा है. प्रदेश में अब तक 7.77 लाख से अधिक लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में हम तेजी से विजय की तरफ बढ़ रहे हैं. कोरोना हारेगा, देश जीतेगा.”


ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी 
योगी सरकार के ऐसे फैसलों का थोड़ा असर दिख रहा है लेकिन राज्य में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी तो है. ये एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में सामने आया. यानी कोरोना में सब चंगा वाला सरकार का दावा जनता की अदालत में गलत साबित हो रहा है.



यह भी पढ़ें: हरियाणा के रेवाड़ी में ऑक्सीजन की कमी से 4 मरीज़ों ने तोड़ा दम, परिजनों का अस्पताल के बाहर प्रदर्शन