एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रायबरेली: सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर रमजान के पहले दिन बाजारों में उमड़ी भीड़, पुलिस को बरसानी पड़ीं लाठियां
रायबरेली में सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रख के रमजान के पहले दिन बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां बरसानी पड़ीं।
रायबरेली, पंकज सिंह। यूपी के रायबरेली जिले में रमजान के पहले दिन बाजारों में भीड़ उमड़ी दिखाई दी, दुकानों पर लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामान खरीदते हुए भी दिखे । भीड़ की सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने बेवजह घूम रहे युवकों पर लाठियां चटकाई। साथ ही, दुकानों पर भीड़ जमाये खड़ी महिलाओं व पुरुषों को डांट-फटकार कर भगाया। शनिवार से स्थानीय प्रशासन ने दुकानों के खुलने का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित किया है ,जिसके बाद लोगों का हुजूम बाजारों में उमड़ता दिखाई दिया। हालांकि, पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर कर दिया।
ग्राहकों के साथ दुकानदार भी नही दिखे संजीदा
रायबरेली में रमजान के पहले दिन जबरदस्त भीड़ दिखाई पड़ी। लोग घरों से निकलकर दुकानों पर खरीदारी करते हुए दिखे। उस समय ना तो दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया और ना ही खरीददारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का नियम माना, बल्कि सामान खरीदने की होड़ में सभी एक दूसरे से सटे खड़े दिखाई पड़े। इस तरह उमड़ी भीड़ की सूचना पाकर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हल्के बल का प्रयोग करते हुए उमड़ी भीड़ को तितर-बितर किया । इतना ही नहीं, बेवजह घूम रहे युवकों पर लाठियां भी चटकाई । दुकानों पर एक दूसरे से सट कर खड़ी महिलाओं को डांट फटकार कर दूर-दूर खड़े होने का निर्देश दिया।
शहर के सब्जी मंडी, कैपर गंज इलाकों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। जहां पुलिस ने भीड़ को दौड़ाकर भगाया। पुलिस देखकर दुकानों से लोग भागते हुए भी नजर आए । शहर कोतवाल अतुल सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ भीड़ भगाकर दुकानदारों को भी सख्त हिदायत दी और कहा कि 11:00 से 3:00 का जो समय तय किया गया है, वह शर्तों के साथ है, उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य होना चाहिए।
33 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट
बता दें कि रायबरेली जनपद में 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन पूरे एक्टिव मोड में दिखाई पड़ रहा है। शहर के मुख्य चौराहों जैसे डिग्री कॉलेज चौराहा, कहारों का अड्डा, घंटाघर, सिविल लाइंस आदि पर बैरिकेडिंग करके लोगों के आवागमन को रोका भी गया है। घंटाघर चौराहे पर लगी फोर्स ने वहां से आने-जाने वाले सभी लोगों को रोककर बाहर निकलने का कारण पूछ रही है। कारण संतोषजनक ना मिलने पर पुलिस वाहनों का चालान भी काट रही है । इस तरह पुलिस के एक्टिव मोड में आने से लोगों का बाहर निकलना कम जरूर होगा, लेकिन रमजान पर भीड़ को काबू करना रायबरेली पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण दिखाई दी।
जिले में नियुक्त किये गए कोरोना नोडल अधिकारी
जनपद में 40 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद सरकार द्वारा कोरोना नोडल ऑफिसर के रूप में मंडलायुक्त लखनऊ मुकेश मेश्राम व आईजी रेंज लखनऊ यस के भगत को नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारियों के रायबरेली में पहुंचने के बाद यहां का जिला प्रशासन भी सक्रिय नजर आ रहा है। चारों तरफ नाकेबंदी करके लोगों को घरों से ना निकलने की सलाह दी जा रही है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की व्यवस्थाओं का भी इन अधिकारियों ने जायजा लिया और उनके समुचित उपचार की व्यवस्था भी की । हालांकि, रायबरेली प्रशासन के लिए राहत वाली खबर तब सामने आई, जब भेजे गए 31 सैंपल की नेगेटिव रिपोर्ट आई। अब जिले के अधिकारियों के साथ-साथ इन नोडल अधिकारियों के लिए भी रमजान का महीना चुनौतीपूर्ण होगा, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना इन पुलिस अधिकारियों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
बॉलीवुड
बिजनेस
जनरल नॉलेज
Advertisement