लखीमपुर खीरी की घटना पर मायावती ने कहा- बीजपी के दो मंत्री की संलिप्तता, नहीं लगता है कि पीड़ितों के साथ होगा न्याय
लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर मायावती ने कहा कि इस कांड में बीजपी के दो मंत्री की संलिप्तता है. उन्होंने कहा कि ऐसे में नहीं लगता है कि पीड़ितों के साथ होगी न्याय. इस मामले की न्यायिक जांच की जाए.
लखनऊः लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत की घटना को लेकर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने दुख जताया है और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार पर करारा हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी कांड में बीजेपी के दो मंत्रियों की संलिप्तता के कारण घटना की सही जांच हो पाएगी मुझे ऐसा नहीं लगता है. मायावती ने कहा कि इस घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी मांग करती है कि इस घटना की न्यायिक जांच की जाए.
मायावती ने ट्वीट कर कहा, ''बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र को रविवार देर रात लखनऊ में उनके निवास पर नजरबंद कर दिया गया जो अभी भी जारी है, ताकि उनके नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी जाकर किसान हत्याकांड की सही रिपोर्ट न प्राप्त कर सके. यह अति-दुःखद व निंदनीय है.
1. बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री एससी मिश्र को कल देर रात यहाँ लखनऊ में उनके निवास पर नजरबन्द कर दिया गया जो अभी भी जारी ताकि उनके नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल लखीमपुर खीरी जाकर किसान हत्याकाण्ड की सही रिपोर्ट न प्राप्त कर सके। यह अति-दुःखद व निन्दनीय।
— Mayawati (@Mayawati) October 4, 2021
मायावती ने कहा, ''यूपी के दुखद खीरी कांड में भाजपा के दो मंत्रियों की संलिप्तता के कारण इस घटना की सही सरकारी जांच व पीड़ितों के साथ न्याय और दोषियों को सख्त सजा संभव नहीं लगती है. इसलिए इस घटना की, जिसमें अब तक 8 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. बीएसपी इस घटना की न्यायिक जांच की मांग करती है.''
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के गांव में वार्षिक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी शामिल होना था. इसमें शामिल होने के लिए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे थे. किसान डिप्टी सीएम का विरोध करने के लिए पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान कथित तौर पर अजय मिश्रा के समर्थकों की गाड़ी से किसानों की टक्कर हो गई. इस घटना के बाद बवाल हो गया, जिसमें छह किसानों की मौत हो गई. डीएम ने 6 लोगों के मौत की पुष्टि की है. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे अभय मिश्र मोनू पर किसानों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश करने के आरोप लग रहे हैं. कुछ किसान संगठनों ने फायरिंग करने का आरोप भी लगाया.
प्रियंका गांधी को सीतापुर पुलिस ने हिरासत में लिया, फिलहाल PAC के गेस्ट हाउस में रखा गया
Lakhimpur Kheri Violence: मनीष सिसोदिया की सीएम योगी को चेतावनी, ‘किसान परिवार के ये आंसू भारी पड़ेंगे’