UP Chunav 2022: अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा ने कार्यकर्ताओं के गाड़ियों पर झंडा लगाने का काम शुरू किया
चंदौली के मुग़लसराय में समाजवादी पार्टी कार्यालय में पूर्व सांसद रामकिसुन और सपा कार्यकर्ता सपा का झंडा लेकर निकले और कार्यकर्ताओं के वाहनों पर झंडा लगाया.
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के नेता घर घर जाकर गाड़ियों पर समाजवादी पार्टी का झंडा लागये उसी क्रम में चंदौली में कल से इस अभियान की शुरूआत हुई है. चंदौली के मुग़लसराय में समाजवादी पार्टी कार्यालय में पूर्व सांसद रामकिसुन और सपा कार्यकर्ता सपा का झंडा लेकर निकले और पहले चरण में सपा के मुख्य नेता और कार्यकर्ताओं के घर पर जाकर झंडा लगाने का शुभारंभ हुआ, इस दौरान सपा के नेता कार्यकर्ता घर घर जाकर जो सपा के या तो फ्रंट लाइन के नेता है या कार्यकर्ता है झड़ा लगाने का काम शुरू किया.
चंदौली से हुई अभियान की शुरूआत
इस मौके पर चंदौली से सपा के पूर्व सांसद रामकिसुन का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आदेश था आज से हम मुग़लसराय के नगरपालिका में सपा के उन सभी नेता और कार्यकर्ता के घर पर झंडा लगाने का काम शुरू किया है. आपको बताते चले कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन दिनों रथ लेकर यूपी के सभी जिलों में जा रहे हैं और अपने मतदाताओ को एकजुट रहने और 2022 में सपा को जिताने की अपील कर रहे हैं. यूपी में समाजवादी पार्टी के सभी बड़े छोटे नेताओ के वाहनों पर एक पोस्टर देखने को मिलता है और उस पोस्टर पर लिखा रहता है 2022 में अखिलेश .
समाजवादी पार्टी अपने नेताओ, कार्यकर्ताओ को एकजुट रहने और विधानसभा चुनाव में मुस्तैदी से लगे रहने के लिए आए दिन कोई न कोई कार्यक्रम जिले में होता रहे ताकि कार्यकर्ता रिचार्ज रहे और पार्टी के प्रचार प्रसार में लगा रहे इसके लिए लखनऊ से नए नए कार्यक्रम करने का आदेश आते रहता है.
यह भी पढ़ें: